प्रतिनिधि, सीवान. आरपीएफ, जीआरपी एवं बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा गुरुवार की रात लगभग पौने आठ बजे संयुक्त कार्रवाई कर पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन में ले जा रहे तीन किशोरों का रेस्क्यू किया. साथ ही मानव तस्कर को भी गिरफ्तार किया. . जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी को सीवान रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर ट्रेन के आगमन पर पौने आठ बजे संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया.इस दौरान आरपीएफ उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, जीआरपी सीवान एवं बचपन बचाओ आंदोलन के कर्मचारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा ट्रेन की जांच की गई. जांच के क्रम में एक सामान्य कोच में तीन नाबालिग बच्चे डरे-सहमे पाए गए. पूछताछ में बच्चों ने बताया कि एक व्यक्ति उन्हें पैसों का लालच देकर मजदूरी कराने के उद्देश्य से पंजाब ले जा रहा था. पुष्टि के बाद तीनों बच्चों को सुरक्षित रूप से कोच से उतारकर रेलवे परिसर में लाया गया. तीनों नाबालिग बच्चों को बाल कल्याण समिति भैसाखाल, जीरादेई को सुपुर्द कर दिया गया है. इस संबंध में जीआरपी थाना सीवान में कांड संख्या 09/26 दर्ज किया गया है. मामले की जांच एसआइ अनमोल कुमार जीआरपी थाना सीवान द्वारा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

