प्रतिनिधि, सीवान. सराय थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बड़का गांव चंवर से हथियार और कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार अपराधी जामो बाजार थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी दिलीप महतो उर्फ बुलेट है. वह बसंतपुर के खोड़ीपकड़ में हुई आभूषण लूटकांड में शामिल था. थानाध्यक्ष विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान बड़का गांव चंवर के समीप पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा. जहां जवानों के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया .तलाशी के दौरान उसके पास से एक कट्टा, दो कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है. जिससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था . आभूषण लूटकांड में चालक का भूमिका निभाया था दिलीप बताया जाता है कि बीते 2 दिसंबर की दोपहर बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोड़ी पाकर बाजार में नकाबपोश अपराधियों ने एक आभूषण दुकान को अपना निशाना बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था. जहां दो बाइक पर सवार हो कर आए छह हथियारबंद अपराधियों ने मनमोहित ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार में दुकानदार को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर 10 मिनट में लगभग 20 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण और नकद की लूट की थी. उसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. जिसमे गिरफ्तार दिलीप महतो उर्फ बुलेट ने लूट की घटना में शामिल होकर चालक की भूमिका निभाई थी. पुलिस को दी कई जानकारी इधर दिलीप महतो उर्फ बुलेट की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे थाना लेकर आई. जहां उससे पूछताछ की जहां बुलेट ने पुलिस को कई अहम सुराग बताया है. वहीं बुलेट ने यह भी बताया है कि वह कहां जा रहा था और किस घटना को अंजाम देने जा रहा था. जबकि उसे किसने बुलाया था यह सारी जानकारी पुलिस को दी हैं. अब पुलिस उसके निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. बोले थानाध्यक्ष- गश्ती के दौरान पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगा जिसे गिरफ्तार किया गया है. वहीं उसके अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. विकास कुमार बिट्टू, थानाध्यक्ष, सराय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

