प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक के समीप गुरुवार की रात खड़े ट्रक का टायर खोल रहे चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान समीप के मकान की दो युवतियों को गोली लग गई. जिसमें दोनों घायल हो गई. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली से घायल युवतियों के परिजनों ने विरोद में सड़क जाम कर दिया. मुठभेड़ में घायल दोनों युवतियों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस और चोरों के बीच हुई फायरिंग में पुलिस के हथियार से चली गोली से दोनों युवतियां घायल हुई हैं. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोग मलमलिया चौक पर एकत्र हो गए. जिससे कुछ देर के लिए सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना मिलते ही महाराजगंज एसडीपीओ अमन, भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह एवं बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. एसडीपीओ ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करने की अपील की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग की, जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया. बताया जाता है कि सूचना मिलते ही बसंतपुर थाना की डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इसी दौरान पास के वकील पंडित के घर के लोग भी बाहर निकल आए. पुलिस के पहुंचते ही चोरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इसी क्रम में हुई फायरिंग में वकील पंडित की दो पुत्रियां 20 वर्षीय नीतू कुमारी एवं 18 वर्षीय अंजू कुमारी को पैर में गोली लग गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं. पीछा करने के दौरान बसंतपुर थाना क्षेत्र के बड़वा कला के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके बाद पुलिस ने दो चोरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों की पहचान उत्तर प्रदेश के तमकुही राज थाना के बनबरिया निवासी इब्राहिम अली तथा गोपालगंज जिले के लक्ष्मीपुर कचहरी निवासी आशीष कुमार के रूप में की गई है. पिकअप पलटने के दौरान इब्राहिम अली घायल हो गया, जिसे पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में इलाज कराया. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल, दो कारतूस, पांच खोखा तथा बरामद किया है. पिकअप भी जब्त कर लिया गया है. दोनो घायलों से मिले एसपी इधर घटना के बाद जैसे ही सूचना एसपी पूरन कुमार झा को मिली तो उन्होंने सदर अस्पताल पहुंचकर दोनों घायल युवतियों से मिले और घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस अभिरक्षा में दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. एसपी ने बताया कि मैं स्वयं चिकित्सकों से पल-पल की खबर ले रहा हूं .वहीं उन्होंने यह भी कहा कि गोलीबारी मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी. अंतरराज्यीय टायर चोर गिरोह के सदस्य हैं दोनों सदस्य: एसपी एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों चोर अंतरराज्यीय टायर चोरी गिरोह के सदस्य हैं जो टायर चोरी का काम करते हैं .गिरफ्तार चोरों पर गोरखपुर में मुकदमा दर्ज है जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी.वे उत्तर प्रदेश में जेल भी जा चुके हैं. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो चोरों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी गई.जिसमे चोरो द्वारा आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गई. पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ दो राउंड फायरिंग की गई. जिसमें अपराधियों की गोली से दोनों युवतियों को गोली लगी है. इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया हैं. जो गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

