10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : देसी पिस्टल व चार गोलियों के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

siwan news : अपराध की योजना बनाने की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाईग्यासपुर गांव के उत्तर टोला स्थित ब्रह्म बाबा स्थान के पास से हुई गिरफ्तारी

सिसवन. पुलिस ने तीन आरोपितों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपितों के पास से एक देसी पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया है.

सिसवन थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार के अनुसार आरोपितों की पहचान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मिरजुमला गांव निवासी शौकत अली के 20 वर्षीय पुत्र अब्दुल कलाम उर्फ रेहान, गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के बलिस्टर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र बुलेट कुमार सिंह उर्फ अवनीश कुमार सिंह एवं सिसवन थाना क्षेत्र की कचनार पंचायत के गुदरीहाता गांव निवासी मनोज यादव का पुत्र अमन कुमार यादव के रूप में हुई है. पूरे मामले पर थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ग्यासपुर गांव के उत्तर टोला स्थित ब्रह्म बाबा के स्थान के समीप कुछ व्यक्ति अवैध हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने उक्त सूचना के आधार पर तुरंत छापेमारी करते हुए मौके से तीन व्यक्ति को दबोच लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक देसी पिस्टल और चार कारतूस, एक स्कूटी, एक बाइक और तीन मोबाइल बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अब गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

देसी पिस्टल व कारतूस के साथ बाइक सवार बदमाश गिरफ्तार

सीवान. नगर थाने के गश्त दल ने थाना क्षेत्र के रेनुआ दहा नदी पुल के समीप सोमवार को बाइक सवार बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां निवासी बृजकिशोर यादव का पुत्र विकास कुमार यादव है.

उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो गोली व एक बाइक बरामद की है. इस मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि नगर थानांतर्गत गश्त टीम द्वारा रेनुआ दहा नदी पुल से सौ मीटर पूरब रामनगर जाने वाले रास्ते की ओर सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस टीम को देखकर एक बाइक सवार व्यक्ति गाड़ी धुमाकर भागने का प्रयास किया, जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस एवं एक बाइक बरामद की गयी. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-796/25 दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel