प्रतिनिधि,सीवान.नगर थाना क्षेत्र के कसेरा टोली में बर्तन दुकान का शटर तोड़ चोरो ने हजारों रुपये की सामान की चोरी की हैं. मामले में दुकान मालिक पप्पू कुमार ने बताया कि शनिवार की रात्रि में दुकान बंद कर अपने घर चले गए. सुबह सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है .इसके बाद हम लोग दुकान पर पहुंचे देखा की शटर तोड़कर उसे उठा दिया गया है. जब अंदर प्रवेश किया गया तो अंदर का सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने पीतल और एल्युमीनियम का तकरीबन 40 से 50 हजार रुपये की बर्तन की चोरी की है .हम लोगों ने स्थानीय थाना में चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.नगर थाना के इंसपेक्टर राजु कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. छह पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज धराया, दूसरा फरार प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के लहेजी गांव में पुअनि लव पासवान ने गस्ती के दौरान छह पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गांव के राहुल कुमार को गिरफ्तार किया. जबकि अंधेरे का फायदा उठा कर दूसरा धंधेबाज प्रदीप कुमार भागने से सफल रहा. थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि धंधेबाज को रविवार को जेल भेज दिया गया. वहीं फरार धंधेबाज प्रदीप कुमार को गिरफ्तार करने के पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है