15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाली घर से चोरों ने उड़ाये नकद व लाखों के आभूषण

महादेवा थाना के सामने खाली घर से चाेरों ने 1.40 लाख रूपये नकद व आभूषण समेत कीमती सामान चुरा ले गये.वारदात की रात परिजन यूपी के देवरिया जिले के गौरीबाजार में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में हिस्सा लेने गये थे.शनिवार की शाम को पड़ाेसियों से परिजनों को घटना की जानकारी हुई. पुलिस आवेदन मिलने के बाद घटना की जांच कर रही है.

प्रतिनिधि,सीवान.महादेवा थाना के सामने खाली घर से चाेरों ने 1.40 लाख रूपये नकद व आभूषण समेत कीमती सामान चुरा ले गये.वारदात की रात परिजन यूपी के देवरिया जिले के गौरीबाजार में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में हिस्सा लेने गये थे.शनिवार की शाम को पड़ाेसियों से परिजनों को घटना की जानकारी हुई. पुलिस आवेदन मिलने के बाद घटना की जांच कर रही है. महादेवा बरईया टोला निवासी जगत नारायण चौरसिया के मुताबिक अपने बेटी के घर गौरीबाजार शादी समारोह में परिवार सहित गया था.इस बीच शनिवार की शाम पड़ोसियों से घर में चोरी होने की जानकारी हुयी.यह खबर पाकर रात में ही मेरे दोनों बेटे व रविवार की सुबह जगत नारायण घर पहुंचे.इस दौरान घर का सामारा सामान व बक्शा बिखरा हुआ था.साथ ही आलमारी टुटी हुई थी.खोजबीन करने पर पता चला कि घर में रखा 1 लाख 40 हजार रुपये व तीन बहुओं के आभूषण गायब है.जिसकी कीमत करोड़ रूपये तक हो सकती है.चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है.इसी मकान में उनका दुकान भी है.इस मामले में आवेदन मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है.हाल के दिनों में अचानक महादेवा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के चलते लोगों में दहशत व आक्रोश व्याप्त है.इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि आवेदन के आधार पर चोरी के घटना की जांच की जा रही है.संदिग्धों की पहचान के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel