प्रतिनिधि,सीवान. नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ पर गुरुवार की रात्रि चोरों ने दुकान का शटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं. चोरों ने नकद सहित हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी की हैं. बबुनिया मोड़ स्थिति एक मोबिल की दुकान में चोरो ने शटर तोड़ 25 हजार नकद, मोटरसाइकिल की बैटरी, की चोरी की है. दुकान मालिक रमाकांत ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दुकान पर पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था और चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. तकरीबन 50 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी की हैं. वही दूसरी तरफ चोरो ने बगल में स्थित एक मोबाइल दुकान का भी शटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम देने में असफल रहे. इधर चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं. नगर इंस्पेक्टर राजु कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं जल्द ही चोरो को पकड़ लिया जाएगा . बर्तन दुकान में हुई चोरी मामले में नही हुई बरामदगी 12 मार्च की रात्रि थाना क्षेत्र के केसार टोली में बर्तन दुकान का शटर तोड़ चोरो ने 50 हजार रुपये की एल्युमिनियम और पीतल के बर्तन की चोरी चोरो ने किया था. इस मामले में पीड़ित दुकान मालिक पप्पू कुमार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई हैं. हालांकि अबतक ना ही चोर पकड़े गए और ना ही सामान ही बरामद हो पाया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

