26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी से बचाव के लिए मुकम्मल व्यवस्था रहेगी: मंगल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 जून को जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली खर्ग में प्रस्तावित जनसभा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं.सोमवार को स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए हीट वेव से बचाव हेतु समुचित स्वास्थ्य एवं सुविधा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

प्रतिनिधि, सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 जून को जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली खर्ग में प्रस्तावित जनसभा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं.सोमवार को स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए हीट वेव से बचाव हेतु समुचित स्वास्थ्य एवं सुविधा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने मंत्री को पीपीटी के माध्यम से अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी. बताया गया कि कार्यक्रम स्थल पर मंच, पंडाल, हेलीपैड व पार्किंग स्थल के लिए भूमि समतलीकरण का कार्य अंतिम चरण में है.मंत्री ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.मंत्री पांडेय ने कहा कि चिलचिलाती गर्मी और संभावित हीट वेव से आमजन व आगंतुकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके लिए ठंडा पानी, प्राथमिक चिकित्सा , एंबुलेंस मौके पर ही उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने ट्रैफिक प्रबंधन, वैकल्पिक मार्ग व लिंग रोड की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा. जिससे दूर-दराज से आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो. साथ ही, पार्किंग व्यवस्था को प्रभावी और व्यवस्थित बनाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि सभी वाहनों की ससमय पार्किंग कराई जा सके और किसी प्रकार की अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न न हो.मंत्री ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर आमजन और विशिष्ट अतिथियों को समय पर और सुरक्षित तरीके से पहुंचाने की समुचित रणनीति तैयार की जाए. इस अवसर पर सारण के आयुक्त राजीव रौशन, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, एडीएम प्रमोद राम, डीडीसी मुकेश कुमार, नवनील कुमार सहित तमाम विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel