20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. प्रथम दिन शुक्रवार को जिले के आठ सीटों में से कहीं से भी कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ.उधर नामांकन की प्रक्रिया को लेकर निर्धारित स्थल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मचारी तथा सुरक्षा बल मुस्तैद रहे.

संवाददाता,सीवान. बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. प्रथम दिन शुक्रवार को जिले के आठ सीटों में से कहीं से भी कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ.उधर नामांकन की प्रक्रिया को लेकर निर्धारित स्थल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मचारी तथा सुरक्षा बल मुस्तैद रहे. कलेक्ट्रेट परिसर में बने नामांकन स्थल पर जगह जगह बैरीकेडिंग की गयी है.जिससे की अनाधिकृत रूप से प्रवेश रोका जा सके.प्रथम दिन कलेक्ट्रेट परिसर पर छह विधानसभा क्षेत्र के बनाये नामांकन केंद्रों पर कोई पर्चा दाखिला नहीं हुआ.इस बीच दरौंदा सीट से भाजपा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, बड़हरिया से रिजवान अहमद व राहुल कुमार, जीरादेई से राघवेन्द्र कुमार खरवार व अजय कुमार प्रजापति के नाम से पर्चा खरीदा गया. उधर महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय में महाराजगंज व गोरेयाकोठी चल रहे नामांकन के पहले दिन किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं किया. महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र की निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अनीता सिन्हा व गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर अमन आनंद ने बताया कि चुनाव आयोग से शुक्रवार को महाराजगंज व गोरेयाकोठी विधानसभा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई.इसके साथ ही दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. उन्होंने बताया कि नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है.जबकि महाराजगंज व गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र से एक-एक प्रत्याशी ने नाजीर रसीद कटाया है. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय में नामांकन को लेकर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. ड्रॉप गेट के अंदर अनावश्यक रूप से प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. ड्रॉप गेट पर नियुक्त मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल सघन तलाशी ले रहे हैं.उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के दोनों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए अलग अलग हेल्प डेस्क बनाया गया है. जहां प्रत्याशी नामांकन से पूर्व अपने दस्तावेजों की जांच कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel