प्रतिनिधि, गुठनी. दरौली और गुठनी प्रखंड मुख्यालय से होकर गुजरने वाली गुठनी -दरौली मांझी मार्ग को चौड़ीकरण और नवीनीकरण को मंजूरी मिल चुकी है. यह सड़क नौ गांव से होकर गुजरेगी. जिनमें गुठनी के चार और दरौली के पांच राजस्व गांव शामिल है.सड़क के चौड़ीकरण और नवीनीकरण को लेकर स्थानीय प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट जिला मुख्यालय और राज्य मुख्यालय को भी भेज दिया है. सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया कि इसकी लिखित रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेज दी गई है. जिनमें प्रखंड के पड़ने वाले मौजे और गांव की स्थिति को स्पष्ट किया गया है. इसकी पूर्व में राजस्व निरीक्षक और राजस्व कर्मचारियों के द्वारा जांच किया गया था. गुठनी के चार और दरौली के पांच गांव से गुजरेगी सड़क दरौली प्रखंड मुख्यालय के पांच गांवो से होकर गुठनी मांझी सड़क मार्ग गुजर रही है. जिनमें कशीला पचबेनिया, दरौली, बंधाई, अगसडा, भिटौली गांव शामिल हैं. इन गांवों के 105 प्लॉट को चिन्हित किया गया है. गुठनी में बौड़ी, देवरिया, सरेया, सेलौर गांव शामिल है. सीओ ने बताया कि इन गांवों के पड़ने वाले चिन्हित प्लॉटों की सूची जिला मुख्यालय को भेज दी गई है. आने वाले दिनों में इन प्लॉट के लोगों को नोटिस जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

