प्रतिनिधि,सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूता फैक्ट्री के समीप शनिवार की दोपहर उचक्कों ने झपट्टा मार महिला से 95 हजार रुपये उड़ा लिया.पीड़ित महिला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी निवासी रामभरोसा प्रसाद की पत्नी शारदा देवी हैं. महिला ने बताया कि मैं अपने पुत्र सनिश कुमार और भतीजा शिवम के साथ श्रीनगर स्थित एसबीआइ शाखा से 95 हजार रुपये की निकासी कर झोला में रुपये रखकर बाइक से अपने घर लौट रही थी .तभी सूता फैक्ट्री के समीप पीछे से आये बाइक सवार उचक्कों ने झपटा मारकर झोला लेकर फरार हो गए और मैं वही बाइक से गिर पड़ी. पुत्र और स्थानीय लोगों ने मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया महिला ने यह भी बताया कि मैं अपने पुत्र की शादी के लिए रुपये की निकासी करने आई हुई थी. बैंक से ही पीछा कर रहे थे उचक्के स्थानीय लोगों के मुताबिक बैंक से ही उचक्के पीछा कर रहे थे .क्योंकि जिस तरह रुपये झपट्टा मारकर फरार हो गए.उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें पहले से ही मालूम था कि झोला में रुपए है. इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 1.73 लाख की निकासी प्रतिनिधि,सीवान. नगर थाना क्षेत्र के दाहा नदी पुल के समीप स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के एटीएम में रुपये निकालने गयी एक महिला की मदद करने के बहाने एक युवक ने धोखे से उसका कार्ड बदल दिया और कुछ देर बाद उसके खाते से एक लाख 73 हजार रुपये की निकासी कर ली. इसको लेकर पीड़िता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जियांय निवासी सबिहा खातुन ने 25 मार्च को नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी कराई है. वहीं पुलिस इस मामले में प्राथमिकी कर जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है