प्रतिनिधि,महाराजगंज. थाना क्षेत्र के रतनपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय मकतब में पदस्थापित एक शिक्षक द्वारा लिखे देश विरोधी संदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया है. मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर उपाध्यक्ष ने कार्रवाई के लिए डीइओ को पत्र लिखा है. बताया जा रहा है कि उक्त विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक नसीर अहमद ने महाराजगंज बीआरसी के एचएम वाट्सएप ग्रुप में आपरेशन सिंदूर के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश जारी कर दिया था .शिक्षक की इस करतूत की हर तरफ आलोचना हो रही है. सरकारी स्कूल के शिक्षक नसीर अहमद द्वारा बीआरसी एचएम वाट्सएप ग्रुप महाराजगंज के नाम से चलता है. उस ग्रुप में शिक्षक नसीर अहमद द्वारा 14 मई की देर शाम एक पोस्ट लिखा, जैसे ही ग्रुप में पोस्ट वायरल हुआ, इलाके में चर्चा का विषय बन गया. ग्रामीण, शिक्षक को निलंबित करते हुए देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे. वहीं शिक्षक नसीर अहमद ने बताया कि यह पोस्ट गलती से हो गया है. इस संबंध में बीईओ राजकिशोर उपाध्यक्ष ने बताया कि वायरल पोस्ट मामले में विभाग ने संज्ञान में लिया है, शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. विभाग से जो भी निर्देश प्राप्त होगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इधर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक शिक्षा विभाग से कोई आवेदन नहीं मिला है. वहीं डीइओ कार्यालय के प्रधान लिपिक संजीव पांडे ने बताया कि कार्रवाई के लिए बीइओ से अनुशंसा प्राप्त हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

