सीवान. रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सीवान एवं अमलोरी सरसर रेलखंड के अंतर्गत छोटपुर गांव के समीप स्थित एलएचएसडब्लू नंबर-5 पर ट्रेस पासिंग को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीवान रेल इंजीनियरिंग विभाग रेलवे सुरक्षा बल की मदद से मंगलवार की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया. लेकिन, कुछ तकनीकी कारणों एवं संसाधन की कमी के कारण काम पूरा नहीं हो सका. ट्रेस पासिंग को बंद करने के दौरान ग्रामीणों द्वारा रेल अधिकारियों से पूछा गया कि बंद करने का क्या कारण है? अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आने-जाने के लिए अंडरपास की व्यवस्था है. इस प्रकार लाइन को पार कर वाहन ले जाने से दुर्घटना हो सकती है. इसीलिए इसे बंद किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि अंडरपास में जलजमाव हो जाने से आना-जाना मुश्किल हो जाता है. अधिकारियों ने जलजमाव नहीं होने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) सीवान ने कार्य के दौरान यात्रियों व रेल संरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती की थी. जानकारी के अनुसार, यह कदम रेलवे ने हाल ही में इस रूट से अमृत भारत जैसी प्रमुख ट्रेनों के संचालन को देखते हुए उठाया है. रेलवे प्रशासन का मानना है कि ट्रेनों की सुरक्षित व निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यह कार्य आवश्यक है. वहीं, इस संबंध में वरीय अधिकारियों को भी सूचित किया गया है. इस निर्णय से क्षेत्रीय लोगों को थोड़ी असुविधा होगी, लेकिन रेलवे का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के सुचारु संचालन के लिए जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

