25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम के कार्यक्रम स्थल का आयुक्त ने किया मुआयना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 20 जून को सीवान के पचरूखी प्रखंड स्थित जसौली खर्ग गांव में होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज़ हो गई हैं. सोमवार को सारण प्रमंडल के आयुक्त राजीव रौशन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.आयुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जायेंगे

प्रतिनिधरि,सीवान/पचरूखी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 20 जून को सीवान के पचरूखी प्रखंड स्थित जसौली खर्ग गांव में होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज़ हो गई हैं. सोमवार को सारण प्रमंडल के आयुक्त राजीव रौशन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.आयुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जायेंगे.उन्होंने मंच और पंडाल निर्माण के लिए चल रहे भूमि समतलीकरण कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया ताकि निर्धारित समय पर निर्माण कार्य शुरू हो सके. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्किंग स्थल, हेलीपैड, वैकल्पिक मार्ग और आमजन की आवाजाही वाली सड़कों का भी जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर कोताही नहीं होनी चाहिए और सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रूप से समयबद्ध तरीके से पूरी की जाये. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, डीडीसी मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. पीएम के कार्यक्रम की डीएम ने की समीक्षा सीवान.प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने समीक्षा की. बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी तैयारियां निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरी कर ली जाएं, ताकि आयोजन में किसी प्रकार की असुविधा न हो.बैठक में जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारीगण तथा सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel