प्रतिनिधि,सीवान. शहर का चौक चौराहा इन दिनों अतिक्रमण के साथ अवैध पार्किंग के रूप में उपयोग किया जा रहा है. बाजार में बीच सड़क पर ही सभी वाहनों का स्टैंड चलते है. इस वजह से अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है. जिससे राहगीरों के साथ दुकानदारों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. जिला मुख्यालय होने के कारण यहां से सभी जगहों के वाहन मिलते हैं. यहां स्थायी पड़ाव की व्यवस्था नहीं रहने से हर चौक चौराहा पर यात्रियों को खड़ा देख वाहन चालक आगे पीछे देखने की आवश्यकता महसूस नहीं करते और अचानक सड़क पर ही ब्रेक लगा देते हैं, जिस कारण कभी-कभी पीछे से तेजी से आने वाले वाहन चालकों को अक्सर हादसे का भय बना रहता है. दिन प्रतिदिन वाहनों की बढ़ती तादाद और पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से आम लोगों के साथ व्यवसायी भी त्रस्त है. शहर के अस्पताल रोड पूरी तरह से बेतरतीब ढंग से लगने वाले वाहनों के कारण अतिक्रमण की चपेट में है. स्थानीय दुकानदार अशरफ खान कहते हैं कि स्टैंड की व्यवस्था नहीं रहने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जबर्दस्ती वाहनों का पार्किंग कर व्यापार को चौपट कर दिया जा रहा है. इसको लेकर वाहन चालकों एवं दुकानदारों के बीच तु-तु मैं-मैं बनी रहती है. नाबालिग भी चला रहे इ रिक्शा नाबालिग चालकों के पास लाइसेंस भी नहीं रहता है जिला मुख्यालय में दर्जनों इ-रिक्शा की ड्राइव वैसे बच्चे कर रहे हैं, जिनके पास लाइसेंस नहीं हैं. इ-रिक्शा वाले क्षमता से अधिक सवारी ढो रहे हैं. ड्राइवर सीट के पास दोनों ओर यात्री बैठाये जा रहे हैं. कुछ यात्री तो इ-रिक्शा पर खड़ा होकर यात्रा करते देखे जाते हैं. कुछ इ-रिक्शा वाले यात्रियों की जगह माल भी ढोने लगे हैं. बोले थानाध्यक्ष ट्रैफिक थानाध्यक्ष अभय नंदन कुमार ने बताया कि नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होती हैं. हाल ही में दर्जनों इ रिक्शा पर जुर्माना किया गया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

