प्रतिनिधि, सीवान. सदर अस्पताल में पिछले 24 घंटों से ब्लड बैग खत्म हो जाने से मरीजों के परिजनों को ब्लड एक्सचेंज कर नहीं दी जा रही थी.गुरुवार को छपरा ब्लड बैंक से उधार में 200 ब्लड बैग मिला तो मरीजों की थोड़ी परेशानी दूर हुई.निकट भविष्य में बीएमएसआइसीएल द्वारा बैग की आपूर्ति की संभावना नहीं दिख रही रही. उधार में मिले बैग लगभग 7 दिनों में खत्म हो जाएंगे तो फिर लोगों को सीवान ब्लड बैंक से एक्सचेंज कर ब्लड नहीं मिलेगा. ब्लड नहीं मिलने से कई मरीजों की हालत चिंताजनक हो गई थी.वहीं कई मरीजों के महत्वपूर्ण ऑपरेशन ब्लड के अभाव में रुके हुए थे.ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने बताया की 12 बैग आपात स्थिति के लिए रखा गया था.उन्होंने बताया की अगर गंभीर मरीज,एक्सीडेंटल या गोली लगा मरीज आया तो उसे ब्लड एक्सचेंज कर दिया जाता.सिर्फ डोनर कार्ड वाले मरीजों को ही ब्लड दिया जा रहा था.बताया जाता है की बुधवार के दोपहर से ही ब्लड बैंक द्वारा एक्सचेंज कर ब्लड नहीं दिया जा रहा था.लोग अपने डोनरों के साथ ब्लड बैंक के बाहर ब्लड बैग आने का इंतजार कर रहें हैं.कर्मचारियों द्वारा बताया गया की छपरा से 200 ब्लड बैग की व्यवस्था की गई है जो गुरुवार की सुबह तक उपलब्ध हो जायेगा.ब्लड बैंक में विभिन्न ग्रुप के 100 यूनिट से अधिक खून उपलब्ध है. इंडेन्ट करने के बावजूद बीएमएसआइसीएल द्वारा बैग की नहीं की गई आपूर्ति सदर अस्पताल में डोनेशन कैंप को छोड़कर प्रतिदिन 35 से 40 यूनिट ब्लड एक्सचेंज कर मरीजों को दी जाती है.इस हिसाब से एक माह में 650 से 700 ब्लड बैग की जरूरत होती है.ब्लड बैंक के कर्मचारी नियमानुसार ब्लड बैग सहित अन्य सामानों का इंडेंट मंथली एवम त्रैमासिक सदर अस्पताल को भेज देते हैं.सदर अस्पताल द्वारा जिला औषधि भंडार को इंडेंट भेज दिया जाता है.जिला औषधि भंडार बीएमएसआइसीएल को इंडेंट भेजा जाता है.बताया जाता है की बीएमएसआईसीएल द्वारा समय से इंडेंट किए जाने के बाबजूद ब्लड बैग नहीं भेजा गया.बीएमएसआईसीएल ने नवंबर 2024 में 2210 एवं फरवरी 2025 में 1100 सिंगल यूज ब्लड बैग उपलब्ध कराया गया.लगभग 14 माह बाद अभी तक सीवान ब्लड बैंक को बीएमएसआईसीएल द्वारा सिंगल यूज ब्लड बैग की आपूर्ति नहीं की गई.बैग खत्म हो जाने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 28 अप्रैल को गोपालगंज से 50 एवं 29 अप्रैल को छपरा से 300 उधार सिंगल यूज ब्लड बैग लेकर कम चलाया गया. क्या कहते हैं जिम्मेदार छपरा से 200 ब्लड बैग की व्यवस्था की गई है. बैग लाने के लिए स्टॉफ को भेजा गया था..बीएमएसआईसीएल के अधिकारियों से बात हुई है. बैग उपलब्ध कराने के संबंध में कोई ठोस जवाब नहीं मिला है. डॉ अनूप कुमार दुबे, नोडल ऑफिसर, ब्लड बैंक,सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

