प्रतिनिधि,दरौंदा. बीआरसी में मंगलवार को अनामांकित एवं विद्यालय से बाहर चल रहे बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से चार दिवसीय विशेष गैर-आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम की उद्घाटन बीइओ सौरभ सुमन ने दीप प्रज्वलित कर किया. बीइओ ने कहा कि शिक्षा सभी बच्चों का मूल अधिकार है. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ऐसे बच्चों को फिर से स्कूल से जोड़ना और उनका शैक्षणिक आधार मजबूत करना है. उन्होंने प्रशिक्षकों से कहा कि हर बच्चे की सीखने की क्षमता अलग होती है, इसलिए उन्हें धैर्य और रचनात्मक तरीके से पढ़ाया जाए. शिविर में प्रशिक्षक के रूप में श्रीकांत, नंदा पांडेय, विनय कुमार सिंह एवं अवधेश यादव अपनी सेवाएं दे रहे हैं. शिक्षकों को बच्चों को गतिविधि-आधारित सीखने, समूह कार्य, खेल-खेल में पढ़ाई और बुनियादी साक्षरता व गणितीय कौशल से जोड़ने की शुरुआत कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

