प्रतिनिधि,सीवान.महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर महावीर पुरम में त्रिदिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का उद्घाटन डाइट के प्रोफेसर नागेंद्र राय, विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, विद्यालय विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सचिव कौशलेंद्र प्रताप, कोषाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश और प्रधानाचार्य कमलेश नारायण सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती भारत मां के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं पुष्प कुछ देकर समिति के सचिव कौशलेंद्र प्रताप द्वारा किया गया. अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य कमलेश नारायण सिंह द्वारा कराया गया.तीन दिन तक चलने वाले वार्षिक कार्यशाला की प्रस्तावना विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन ने रखा.उन्होंने कहा कि बीते हुए वर्ष की समीक्षा और आगामी वर्ष की योजनाओं को अच्छी तरह से बनाना है और उसपर अमल करना है.डाइट के प्रोफेसर नागेंद्र राय ने कहा कि शिक्षकों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देने पर विशेष ध्यान देना चाहिए.बच्चों को ऐसी शिक्षा दें जिनको वह आसानी से समझ सकें.उन्होंने एनईपी 20 के बारे में शिक्षकों को विस्तार से बताया. टीएलएम को कक्ष में अनिवार्य रूप से लागू करने का परामर्श दिया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सचिव कौशलेंद्र प्रताप द्वारा एवं संचालन प्रभा कुमारी द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

