बड़हरिया.इ-शिक्षा कोष पोर्टल शुक्रवार से खुल गया है.अब प्रखंड के प्राथमिक मध्य विद्यालयों के शिक्षक पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र- छात्राओं की वार्षिक परीक्षा के मार्क्स इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने में जुट गए हैं. बीइओ राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि यह शिक्षा के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. विदित हो कि वार्षिक परीक्षा के बच्चों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ था व 29 मार्च को विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित कर अभिभावकों व बच्चों के बीच प्रगति पत्रक बांटा गया था. बीइओ ने बताया कि इससे शिक्षा विभाग को बच्चों के नामांकन व परीक्षा के दौरान उनकी उपस्थिति का पता चल सकेगा. शिक्षकों को यह पोर्टल खोने का इंतजार था जो शुक्रवार से खुला है. वहीं वार्षिक परीक्षा में किंही कारणों से अनुपस्थित व असफल बच्चों की फिर से परीक्षा जुलाई में ली जायेगी. मूल्यांकन के बाद ऐसे बच्चों को अगली कक्षाओं में भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

