प्रतिनिधि, सीवान. महाराजगंज प्रखंड के एक शिक्षक के पाकिस्तान के प्रति प्रेम का इजहार करते हुए एचएम ग्रुप में एक पोस्ट किया था. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है. शिक्षक नासीर अहमद महाराजगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकतब रतनपुरा में कार्यरत है. मामले प्रकाश में आने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित होने के बाद डीइओ से अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी. विभाग ने माना है कि ऐसा पोस्ट अत्यंत ही आपत्तिजनक और सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने का षडयंत्र है. इधर बीइओ की अनुशंसा के बाद डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षक नासीर अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. शिक्षक के विरूद्ध गठित आरोपों की जांच हेतु संचालन पदाधिकारी के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा एवं प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महाराजगंज को नामित किया गया है. आरोप-पत्र निर्गत होने की तिथि से 45 दिनों के अंदर संचालन पदाधिकारी विधिवत जांच प्रक्रिया का संचालन कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करेंगे. निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र गुठनी निर्धारित किया गया है. इसके बाद प्रपत्र क अलग से निर्गत किया जायेगा. राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू ने विभाग द्वारा शिक्षक को निलंबित करने संबंधी कार्रवाई की निंदा की है.कहा कि विभाग द्वारा शिक्षक के विरूद्ध नर्मी बरती जा रही है. जबकि शिक्षक ने राष्ट्रद्रोह का कार्य किया है. शिक्षक पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है