22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वीप कोषांग ने जारी किया लोगो

रविवार को आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में आयोजित एक समारोह में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर स्वीप कोषांग के तरफ से लोगो जारी किया गया.जिसका लोकर्पण करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा.आदित्य प्रकाश ने सौ प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिये टीम के सदस्यों से जागरूकता अभियान तेज करने का आह्वान किया.

संवाददाता,सीवान.रविवार को आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में आयोजित एक समारोह में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर स्वीप कोषांग के तरफ से लोगो जारी किया गया.जिसका लोकर्पण करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा.आदित्य प्रकाश ने सौ प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिये टीम के सदस्यों से जागरूकता अभियान तेज करने का आह्वान किया. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड, पंचायत और गांव तक मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से सघन अभियान चलाया जा रहा है. मतदाताओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि वे 06 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं. जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों को गति दी गई है. जीविका दीदियों, आइसीडीएस की सेविकाओं एवं सहायिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा शिक्षा विभाग के स्कूली छात्र-छात्राओं, स्काउट,गाइड की सक्रिय भागीदारी से स्वीप गतिविधियां निरंतर जारी हैं.हर प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है. स्वीप चला रहा जागरूकता अभियान गांवों और कस्बों में रंगोली/मेहंदी प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, साइकिल रैली, मोटरसाइकिल रैली, हस्ताक्षर अभियान, क्विज , निबंध लेखन और वाद-विवाद जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.विद्यालयों के बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर “पहले मतदान, फिर जलपान”, “वोट है हमारा अधिकार”, “100 प्रतिशत मतदान हमारा लक्ष्य” जैसे नारे लगाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.रंगोली के माध्यम से मतदान दिवस और मतदान के महत्व का संदेश सुंदर कलात्मक रूप में घर-घर तक पहुँचाया जा रहा है.विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में उत्साह का माहौल है. कॉलेजों और विद्यालयों में छात्रों के बीच क्विज ,वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन आयोजित की जा रही हैं. इन आयोजनों से युवाओं में मतदान के प्रति जिम्मेदारी और गर्व की भावना विकसित हो रही है.कम प्रतिशत वाले क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जा रहा है. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे उन बूथों और टोलों पर विशेष ध्यान दें जहाँ पूर्व में मतदान प्रतिशत कम रहा है. विशेषकर महादलित और सुदूर ग्रामीण इलाकों में लक्षित अभियान चलाकर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel