भगवानपुर हाट. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. इसी क्रम में भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. खासकर उन क्षेत्रों में जहां से दूसरे जिले या विधानसभा क्षेत्र की सीमा लगती है, वहां अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ-साथ जांच अभियान भी तेज कर दिया गया है. शनिवार को भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र की सीमा से सटे सारण जिले के सहजीतपुर थाना अंतर्गत पिंडरा गांव के पास एनएच-331 पर एक विशेष जांच के साथ ही पैनी नजर है प्रशासन का. इस अभियान का नेतृत्व भगवानपुर हाट थाने के एएसआई चन्द्रशेखर पाल कर रहे थे. उनके साथ अर्धसैनिक बलों के जवानों की टुकड़ी मौजूद थी, जिन्होंने सड़क से गुजरने वाले हर छोटे-बड़े वाहन, दोपहिया, चारपहिया और पैदल यात्रियों की नजर रखे हुए हैं. फ्लैग मार्च और हाट-बाजारों में निगरानी: चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा पैदा करने के लिए अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है. स्थानीय हाट-बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर जवानों की नियमित गश्त से आमजन में सुरक्षा की भावना है, वहीं असामाजिक तत्वों में डर का माहौल देखा जा रहा है. अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी: पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीमावर्ती इलाकों से चुनाव के दौरान अवैध शराब, धनबल, हथियार या बाहरी तत्वों के प्रवेश की आशंका रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए ऐसी सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी की जा रही है. जांच के दौरान किसी को भी संदिग्ध स्थिति में पाए जाने पर तत्काल पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. सीमावर्ती क्षेत्रों में आने-जाने वाले सभी वाहनों की थोड़ा भी शक पर चेकिंग की जा रही है. अर्धसैनिक बलों के सहयोग से यह अभियान लगातार जारी रहेगा.जो भी व्यक्ति कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

