प्रतिनिधि, बड़हरिया. चुनाव को लेकर स्थानीय एक्शन मोड में आ गया है. प्रशासन गोपालगंज जिले से लगी सीमाओं बदरजीमी,पड़वां और धनाव पर पुलिस का पहरा सख्त कर दिया गया है. सीमा पार से हथियार व गोला बारूद, रुपया व शराब की संभावित खेप के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश को पूरी तरह से निषद्ध करने के लिए स्थानीय प्रशासन मुस्तैदी से लगा है. इनका प्रवेश रोकने के लिए थाना क्षेत्र में स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) का गठन किया गया है. स्टैटिक सर्विलांस टीम का बीडीओ, थानाध्यक्ष ,सीओ सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जाता है. इसमें स्थानीय प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारियों के अलावा सशस्त्र पुलिस बल शामिल हैं. एसएसटी को बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं पर प्रतिनियुक्त किया गया है. इनका कार्यों में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर नजर रखना शामिल है. सघन जांच की जा रही है.साथ ही, संदिग्ध लोगों के प्रवेश व वाहनों के प्रवेश पर भी नजर रखी जा रही है. बीडीओ संदीप कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पूर्व बेहतर व शांतिपूर्ण माहौल तैयार किया जा रहा है,ताकि स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव का पूरे प्रखंड क्षेत्र में वातावरण तैयार किया जा सके. इसी कड़ी में शनिवार की देर शाम को बीडीओ संदीप कुमार, थानाध्यक्ष छोटन कुमार आदि ने एसएसटी,बदरजीमी का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

