सीवान. जिला भू- अर्जन पदाधिकारी द्वारा घाघरा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण हेतु बिहार के तरफ से पहुंच पथ निर्माण हेतु सतत लीज पर भूमि अधिग्रहण करने हेतु संभावनाओं की जांच करने के लिए सभी रैयतों (कुल रैयत 21) के साथ बैठक किया गया. बैठक में सभी रैयतों के द्वारा सतत लीज पर भूमि देने हेतु सहमति दी गई. बैठक में पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, अंचलाधिकारी दरौली उपस्थित रहें. योजनाओं के लक्ष्य के अनुरुप प्राप्त करें आवेदन सीवान. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने महादेवा रोड स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों के साथ इसके तहत संचालित योजनाओं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन एवं निष्पादन की समीक्षा की गई.साथ ही आदेश दिया गया कि लक्ष्य के अनुरुप आवेदन प्राप्त किया जाए. साथ ही डा. भीमराव आंबेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगाए जा रहे विशेष विकास शिविरों में प्राप्त आवेदन को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अति शीघ्र निष्पादन कर पोर्टल पर अपडेट करने का आदेश दिया गया. साप्ताहिक आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 18 तक सीवान. जिला अंतर्गत जीविका द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत एक सप्ताह का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें सिवान, सारण एवं गोपालगंज जिलों के चयनित मास्टर रिसोर्स पर्सन भाग ले रहे हैं. यह प्रशिक्षण 18 मई तक हंस ट्रेनिंग एंड लर्निंग सेंटर चांप में आयोजित किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मास्टर रिसोर्स पर्सन को एसजेवाई योजना की गहराई से समझ देना एवं उन्हें ऐसी दक्षताओं से सुसज्जित करना है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है