प्रतिनिधि, दरौंदा. प्रभारी पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह शनिवार की सुबह दरौंदा थाना निरीक्षण के लिए पहुंचे. . बताया जा रहा है कि प्रभारी पुलिस अधीक्षक साइकिल से मॉर्निंग वॉक के लिए सीवान से निकले थे. उन्होंने 20 किलोमीटर की दूरी तय कर सुबह के 07:30 बजे थाना पहुंचे. थाना आकर एसपी ने ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से बात की. उसके बाद वे केस की सिलसिले में थाना अध्यक्ष से मुलाकात करने की बात कह कर पब्लिक पैलेस में लगाये गये कुर्सी पर बैठ गये. चौकीदार द्वारा सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष छोटन कुमार पहुंचे. थाना पहुंचने के बाद उन्होंने कुछ जरूरी कागजातों की जांच किया और क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया. इधर निरीक्षण के बाद थाना अध्यक्ष छोटन कुमार थाना के वाहन से सीवान लेकर पुलिस अधीक्षक को चले गए. इसकी जानकारी स्वयं थानाध्यक्ष ने दी एसपी ने तीन थानों का किया निरीक्षण सीवान. प्रभारी एसपी नीरज कुमार सिंह महादेवा थाना, सराय थाना व मुफस्सिल थाना का निरीक्षण किया. एसपी करीब दो दो घंटे तक तीनों थाने के विभिन्न पंजियों का जांच किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने दागी पंजी, अपराध पंजी, जेल से छूटे हुए अपराधियों की पंजी, चौकीदार परेड, केस डिस्पोजल, दैनिक की पंजी, ओडी पंजी, गुंडा पंजी, अपराध अनुसंधान पंजी सहित अन्य प्रकार के पंजियों का बारीकी से जांच कर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि लंबित कांडों की समीक्षा, कुर्की जप्ती, वारंट समीक्षा विधि व्यवस्था केस अनुसंधान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. वहीं पर्व त्योहार को लेकर विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने और विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान महादेव थानाध्यक्ष निर्भय कुमार, सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास अपने-अपने थाना में मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

