भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के सडीहा में रविवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर एसआई अनिल सिंह व पीएसआई छपित कुमार चौबे ने दलबल के साथ छापेमारी कर एक शराब तस्कर को तीन कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सडीहा गांव के नागेश्वर पांडेय के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में तस्कर को 180 एमएल के 144 पीस अंग्रेजी शराब के साथ उस समय पकड़ा गया, जब वह गांव में ही शराब बेच रहा था. उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. आपसी विवाद में मारपीट, दोनों पक्षों पर प्राथमिकी भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के सारीपट्टी टोला ठीकहा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. एक पक्ष से बिंदा राय ने आवेदन देकर विजय राय, गुड्डू राय, राजदेव राय, रिंकू देवी और गुड़िया देवी को आरोपित किया है. आवेदन में आरोप लगाया गया है कि विवाद के दौरान आरोपितों ने धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष से राजदेव राय ने आवेदन देकर गामा राय, गोलू राय, विवेक कुमार, चम्पा देवी और चन्द्रमा राय पर मारपीट करने तथा गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

