15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कॉर्पियो ने तीन छात्राओं को कुचला,एक की मौत, सड़क जाम

बड़हरिया. शुक्रवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के बड़हरिया- सीवान मुख्यमार्ग के सहबाचक मोड़ के पास एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने तीन छात्राओं को रौंद दिया. इस हादसे में एक छात्रा की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गयीं.मृत छात्रा थाना क्षेत्र के हथिगाई निवासी रामपत पंडित की 18 वर्षीया पुत्री तन्नु कुमारी है. वहीं हथिगाईं निवासी द्वारिका सिंह की 17 वर्षीया पुत्री मंजू कुमारी व आसरे हुसैन की 18 वर्षीय पुत्री रुबीना खातून गंभीर रुप से घायल है.

संवाददाता, बड़हरिया. शुक्रवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के बड़हरिया- सीवान मुख्यमार्ग के सहबाचक मोड़ के पास एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने तीन छात्राओं को रौंद दिया. इस हादसे में एक छात्रा की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गयीं.मृत छात्रा थाना क्षेत्र के हथिगाई निवासी रामपत पंडित की 18 वर्षीया पुत्री तन्नु कुमारी है. वहीं हथिगाईं निवासी द्वारिका सिंह की 17 वर्षीया पुत्री मंजू कुमारी व आसरे हुसैन की 18 वर्षीय पुत्री रुबीना खातून गंभीर रुप से घायल है. तीनों छात्राएं अपने गांव से साइकिल से सहबाचक आयी थीं व सहबाचक हनुमान मंदिर में साइकिल खड़ा कर सीवान जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं. घायल छात्राओं को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी बड़हरिया पहुंचाया. मंजू का इलाज करने बाद छोड़ दिया गया. जबकि रुबीना खातून को इलाज के बाद सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया गया. इस सड़क हादसे में रुबीना का बांया पैर टूट गया है. बताया जाता है तीनों छात्राएं बीए व कंप्यूटर की छात्राएं हैं, जो महादेवा स्थित आइएसड एम कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के एडीसीए सहित बीए की क्लास करने जा रही थीं. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की सुबह सात बजे अपने गांव हथिगाईं से सहबाचक मोड़ के समीप बस का इंतजार कर रही थी, तभी सीवान की तरफ से आ रही सफेद रंग की स्कॉर्पियो ने तीनों छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें तन्नू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में सहबाचक, हथिगाईं, मंसासाता, कुवहीं आदि ग्रामीण जुट गये. और बच्ची की मौत को लेकर आक्रोशित हो गये. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रूपेश कुमार वर्मा व 110 नंबर पुलिस की गाड़ी से पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गये. बताया जाता है कि स्कॉर्पियो ने आगे जाकर एक टेंपो में धक्का मार दिया, जिससे वह सड़क के किनारे पलट गया. स्थानीय लोगों को आटो में दबे लोगों का बाहर निकाला. कोई टेंपो सवार घायल नहीं हुआ. उसके बाद स्कॉर्पियो चालक ने एक वृद्ध को धक्का मारकर घायल कर दिया. बताया जाता है कि पुलिस बड़हरिया में स्कॉर्पियो की तलाश कर रही थी व स्कॉर्पियो चालक करबला बाजार से रानीपुर की ओर भाग गया. इधर नाराज ग्रामीणों ने टायर जलाकर व पेड़ों की डालियां रखकर बड़हरिया-सीवान मेन रोड को करीब दो घंटे जाम रखा. इस दौरान सड़क की दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयीं. इसमें स्कूल वाहन भी फंसे रहे. तन्नु के पिता रामपत पंडित जम्मू-कश्मीर रहते हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया. ग्रामीणों का कहना है कि सहबाचक मोड़ हाल के कई सालों डेथ जोन बना हुआ है. रोड ब्रेकर नहीं होने से गाड़ियां लोगों को रौंदती हुई गुजर जाती हैं.बड़हरिया-सीवान मेन रोड पर ब्रेकर बनाया जाय. इधर स्थानीय सरपंच झगरु यादव, मुखिया नंदजी सिंह, सरपंच केशव सिंह, जमदार यादव,कमलेश यादव सहित ग्रामीणों,सामाजिक कार्यकर्ताओं व थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को समझने से बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. दो घंटे बाद जाम हट सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel