सीवान. दरौली विधानसभा में राजद के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में पार्टी के सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संचालन गुठनी प्रखंड अध्यक्ष नागेन्द्र यादव ने किया. वैचारिक आधार पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि राजद सरकार जब 1990 से 2005 तक बनी थी तो समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए छह विश्वविद्यालय बनवाये. स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र बनवाये. दलित बस्ती में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले दलित परिवार के लिए सामूहिक घर बनवाने का काम किया गया. वक्ताओं ने कहा कि हमलोग की जब सरकार थी तो विदेश नीति मजबूत थी. आज हमारे देश को भाजपा इतना कमजोर कर दिया है कि अमेरिका पंचायती करने लगा है. वहीं संगठन को कैसे मजबूत करना है इसके बारे में राष्ट्रीय सचिव संजय ठाकुर ने अपनी बात रखी. चुनाव प्रचार प्रसार कैसे करना है, किस मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाना है, इसपर शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमार राय ने बात रखी. बूथ पर हमारा पोलिंग एजेंट कैसे सजग रहेंगे और काउंटिंग में एजेंट का क्या दायित्व है, इसपर महिला प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव अनीता भारती ने अपनी बात रखी. संगठन के दूसरे प्रारूप पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव सूरज दास ने अपनी बात रखी. वही जिला अध्यक्ष इंविपिन कुशवाहा ने कहां कि हम अपने अतिथियों और प्रशिक्षकों से कार्यकताओं को प्रशिक्षित करके भाजपा को एक भी सीट नसीब नहीं होने देंगे. सरकार बनेगी तो हम हर विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा देंगे. कार्यक्रम के अंत में माले विधायक सत्यदेव राम भी आये और सभी प्रशिक्षकों से मिल ध्यानवाद दिया. मौके पर बबन यादव, हरेंद्र गोंड, हरिश्चंद्र जायसवाल, दशरथ यादव, विश्राम मांझी, गोपालजी राम, राजकिशोर गुप्ता, बच्चा कुशवाहा, रामशंकर कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, देवनाथ राम, बुचूक राम आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

