Bihar News: सिवान जिले के दरौंदा प्रखंड में उच्च माध्यमिक विद्यालय के कैंपस में सोमवार को चेतना सत्र के दौरान बाइक सवार तीन युवक अचानक स्कूल परिसर में घुस गए और फायरिंग कर दी.अचानक हुई इस घटना से विद्यालय में मौजूद शिक्षक, छात्र और अन्य कर्मी डर गये. गोली चलने की आवाज सुनते ही सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच में जुटी.
नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग
घटना के समय विद्यालय परिसर में चेतना सत्र चल रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक शामिल थे. स्कूल परिसर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मध्य विद्यालय, बीआरसी कार्यालय तथा दृष्टि दिव्यांग शिविर में भी रोज की तरह हलचल थी. जिस समय गोलीबारी की गयी.
ALSO READ: Video: भागलपुर में नाव से ऑफिस जाने लगे VC और रजिस्ट्रार, यूनिवर्सिटी में भी घुसा गंगा का पानी
प्रधानाध्यापिका ने थाने में दिया आवेदन
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दीप्ति कुमारी ने इस घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया और फायरिंग करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं और छात्रों के मनोबल पर भी उल्टा प्रभाव पड़ता है.
करीब तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस
घटना की सूचना दिए जाने के लगभग तीन घंटे बाद जाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिससे शिक्षकों और अभिभावकों में भारी नाराजगी देखी गई. सभी ने पुलिस की लापरवाही को लेकर आक्रोश जताया और तत्काल कार्रवाई की मांग की. घटना के बाद जब पुलिस ने उस जगह की तलाशी ली, तो एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
थानाध्यक्ष बोले…
थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है और इसकी गहराई से जांच की जा रही है. इस घटना के बाद छात्रों के अभिभावकों में भय है. कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को विद्यालय भेजने में असमर्थता जताई है, जब तक कि सुरक्षा व्यवस्था पर ठोस बात नहीं बनती.
दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
स्थानीय लोगों के बीच भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हैं. एक ही परिसर में कई शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थानों के संचालन के बावजूद सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं होना प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है.विद्यालय प्रशासन, शिक्षक संघ, अभिभावक एवं सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

