पचरुखी (सीवान). सराय थाने के टेघड़ा गांव में रविवार को अपराह्न लगभग तीन बजे दरवाजे पर ट्रक खड़ा करने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी.
इसमें एक पक्ष के रमेश कुमार, बुचून साह, चंदन साह, नेहा कुमारी एवं मनीष साह जख्मी हो गए. घायल सभी व्यक्तियों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से जख्मी बुचून साह की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. घटना के संबंध में जख्मी रमेश साह ने बताया कि पड़ोसी छठी लाल साह द्वारा इधर कई दिनों से हमारे घर के सामने जानबूझ कर अपना ट्रक खड़ा कर दिया जा रहा था. उसने रविवार को ट्रक खड़ा किए जाने पर आपत्ति जताई, तो छठू साह एवं उसके परिवार के लगभग एक दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडा एवं धारदार हथियार लेकर आये तथा घर में घुसकर परिवार के सभी लोगों की जमकर पिटाई की तथा धारदार हथियार से हमलाकर जख्मी कर दिया. रमेश साह ने बताया कि घटना की सूचना गांव वालों ने थाने को दी, तो पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उसने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी उसके भाई बुचून साह की हालत अत्यंत नाजुक है. उसका उपचार गोरखपुर में चल रहा है.रमेश साह की तहरीर पर 11 लोगों पर प्राथमिकी
घटना में जख्मी रमेश साह की तहरीर पर सराय थाने की पुलिस ने पड़ोसी छठू साह सहित 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी में चांप टोला टेघड़ा निवासी छट्ठू साह, ओमप्रकाश सिंह, अशोक सिंह, विक्की कुमार, रूपेश साह, दीपु कुमार, छोटु कुमार, बाबु कुमार, अमर कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह व राजेश कुमार सिंह को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में रमेश साह ने हमलावरों पर घर में घुसकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने, धारदार हथियार से हमला करने एवं 20 हजार नगद सहित कीमती आभूषण बक्से से निकाल कर ले जाने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घायल बुचून साह की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. गोरखपुर से डॉक्टरों ने एसपीजीआइ लखनऊ रेफर कर दिया है. पुलिस मामले को गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है. दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है