सीवान. नये वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए गुरुवार को नगर परिषद क्षेत्र में पड़ने वाले सैरातों व बस पड़ाव की बंदोबस्ती नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव की देखरेख में की गयी. इसमें चार सैरातों के लिए बोली लगायी गयी. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को 31 मार्च 2026 तक की बंदोबस्ती दी गयी. बंदोबस्ती की प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही. बंदोबस्ती में कई राउंड तक उपस्थित लोगों ने बढ़-चढ़ कर बोली लगायी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मजहरूलक बस स्टैंड की डाक बोली में पहले स्थान पर रहने वाले आवेदक चंद्रेश्वर यादव ने दो करोड़ 30 लाख 8 हजार की बोली लगायी. इसी तरह से नगर परिषद क्षेत्र के शौचालय की बंदोबस्ती दो लाख 10 हजार रुपये में आदित्य राज को की गयी. टेंपो स्टैंड की बंदोबस्ती 3 लाख 71 हजार में संजय कुमार यादव को की गयी. दो गुमटी की बंदोबस्ती नौशाद अली और मोहम्मद इम्तियाज को की गयी. शेष रह गये सभी सैरातों की बंदोबस्ती जल्द ही नगर परिषद द्वारा पूरी कर ली जायेगी. इओ ने बताया कि बंदोबस्ती शांत माहौल में हुई. मौके पर सिटी मैनेजर बालेश्वर राय, स्वच्छता प्रभारी उज्ज्वल तिवारी, बडा बाबू विजय शंकर सिंह, सहायक फिरोज अहमद मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है