9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने डीपीआरसी का किया निरीक्षण

जिला पंचायत संसाधन केंद्र का निरीक्षण जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने रविवार को किया इस दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, अपर जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं डीपीआरसी के नोडल अधिकारियों के साथ डीपीआरसी में चलायी जा रही गतिविधियों की जानकारी भी ली गई.

सीवान. जिला पंचायत संसाधन केंद्र का निरीक्षण जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने रविवार को किया इस दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, अपर जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं डीपीआरसी के नोडल अधिकारियों के साथ डीपीआरसी में चलायी जा रही गतिविधियों की जानकारी भी ली गई. साथ ही उन्हें अवगत कराया गया कि डीपीआरसी में मुख्यतः सतत विकास के निर्धारित स्थानीय लक्ष्यों का प्रशिक्षण त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं विभाग के कर्मियों को दिया जाता है. इसके साथ ही डीपीआरसी का उपयोग अंकेक्षण कार्य हेतु भी किया जाता है. बताया गया कि विगत 11 अप्रैल को कचहरी सचिवों का नियोजन कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया है. निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा भवन के साफ-सफाई में गुणात्मक सुधार लाने का निर्देश दिया गया. इसके लिए नगर परिषद से सहयोग लेने को कहा गया. साथ ही भवन के आधारभूत संरचना को और अधिक व्यवस्थित करने को कहा गया, ताकि इसे और ज्यादा उपयोगी बनाए जा सके अनुकंपा के आधार पर 34 जविप्र दुकानों की नियुक्ति के लिए 10 अभिलेख अनुकूल सीवान : जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली दुकान की नई नियुक्ति हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुकंपा के आधार पर कुल 34 जन वितरण प्रणाली दुकान हेतु नई नियुक्ति के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी से प्राप्त अभिलेख को जिला स्तरीय चयन समिति के समक्ष विचारार्थ रखा गया. सभी अभिलेखों के जांचोंपरांत तत्काल 10 आवेदकों के अभिलेख को अनुकंपा के आधार पर जन वितरण प्रणाली दुकान हेतु नई नियुक्ति के लिए अनुकूल पाया गया. वहीं शेष 24 आवेदनों के अभिलेख पर अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा. बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel