प्रतिनिधि,सीवान. मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शनिवार से आरंभ हो गया . जिला मुख्यालय के पांच केंद्रों पर 10 मार्च तक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी. जिला प्रशासन ने मूल्यांकन कार्य को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की है. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षकों को मूल्यांकन कार्य के दौरान पूर्ण निष्पक्षता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए गये है.इस्लामियां हाईस्कूल सीवान, दाऊद मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय सीवान, आर्य कन्या हाईस्कूल सीवान, ब्रज किशोर उच्च विद्यालय सीवान, जीडीके रसीदचक मठिया सीवान व वीएम हाईस्कूल सीवान जांच केंद्र बनाये गये है.जहां उत्तर पुस्तिकाओं की जांच केंद्र निदेशक की निगरानी में हो रही है. हर मूल्यांकन केंद्र पर प्रधान परीक्षक के नेतृत्व में सह परीक्षक व एमपीपी की प्रतिनियुक्ति की गई है. मूल्यांकन केंद्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगायी है. केवल मूल्यांकन कार्य में संलग्न शिक्षकों, कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को ही केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी गई है.मूल्यांकन कार्य नौ बजे से पांच बजे तक होगा. पांच बजे तक कार्य पूरा नहीं होने की स्थिति में एक घंटा छह बजे तक की अवधि बढ़ायी जा सकती है.केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है.केंद्रों पर मूल्यांकन अवधि के लिए दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़े दिशानिर्देश जारी किए हैं.परीक्षकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि वे उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन निष्पक्षता, पारदर्शिता और पूर्ण गंभीरता के साथ करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

