प्रतिनिधि, सीवान. खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता की शुरूआत शनिवार को राजेंद्र स्टेडियम में हुई. जहां उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुजीत कुमार, इश्तियाक अहमद अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला परिषद की अध्यक्ष संगीता चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी संजय झा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, स्थापना उपसमाहर्ता जूही कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव, जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, कला संस्कृति पदाधिकारी रिचा वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार का बहुत ही सराहनीय पहल है कि मेडल लाओ नौकरी पाओ. इस योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को नौकरी बिहार सरकार द्वारा दी जा रही है. बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. पंचायत स्तर पर खेल कूद के लिए आधारभूत संरचनाओं का निर्माण लगातार किया जा रहा है. जिला खेल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव ने अतिथियों को हरित पौधा देकर स्वागत किया. स्वागत गीत राजवंशी देवी उच्च विद्यालय सीवान की छात्राओं द्वारा संगीत शिक्षक तेज नारायण शाह के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया. डीएवी हाई स्कूल सीवान के एनसीसी ऑफिसर संजय कुमार दुबे के नेतृत्व गार्ड ऑफ ऑनर अतिथियों को दिया गया. श्वेता कुमारी के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा कुचिपुड़ी, कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई. बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार के सभी नौ प्रमंडलों भागलपुर, मुंगेर, मगध ,पटना तीरहुत, सारण ,दरभंगा, पूर्णिया कोसी की टीमों ने भाग लिया. खेल में तीन आयु वर्ग के खिलाड़ियों का आयोजन होना है, जिसमें अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 शामिल हैं. अंतर प्रमंडल स्तरीय इस आयोजन में अंडर-14 व 17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग में पूरे बिहार से लगभग 300 से ऊपर बालिका खिलाड़ी भाग ले रहीं है. खेल प्राधिकरण से तकनीकी पदाधिकारी के रूप में विक्की कुमार, अमित जायसवाल, विवेक कुमार, चंदा कुमारी, सपना कुमारी, मो. शाहिद हसन की प्रतिनियुक्ति की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

