प्रतिनिधि,सीवान. भटनी–सीवान रेल खंड के मैरवा स्टेशन के यार्ड के समीप शुक्रवार की रात्रि लगभग 10 बजे जोरहाट टाऊन स्टेशन जा रही एक मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई.इस घटना से कुछ देर के लिए रेलकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि सतर्कता के चलते कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी जब मैरवा स्टेशन के होम सिग्नल के पास पहुंची, तभी उसके 18वें और 19वें डिब्बे के बीच कपलिंग अलग हो गई, जिससे ट्रेन दो भागों में बंट गई.इसके बाद गार्ड ने तुरंत चालक और स्थानीय स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी.स्थानीय रेलकर्मियों की सहायता से अलग हुए डिब्बों को पुनः जोड़ा गया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी तकनीकी जांच पूरी की गई.इसके बाद रात लगभग साढ़े दस बजे मालगाड़ी को सीवान की ओर रवाना कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित विभागों के रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. रेल अधिकारियों द्वारा घटना को लेकर संयुक्त रिपोर्ट तैयार की गई है. फिलहाल मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है.समय रहते सतर्कता बरतने और त्वरित कार्रवाई के कारण एक संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई.मामले की विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.मैरवा स्टेशन अधीक्षक गजाधर भगत ने घटना की पुष्टि की, परंतु इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

