23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीछा करते छोटपुर पहुंची थी सराय पुलिस

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर के समीप वाहन से रौंद कर हुई सैप जवान मधुप कुमार की मौत के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हैं. ताकि घटना को अंजाम देने वालों की पहचान हो सके.वही मृतक के भाई दिलीप कुमार सिंह ने साजिश के तहत हत्या का भी आरोप लगाया हैं.

प्रतिनिधि,सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर के समीप वाहन से रौंद कर हुई सैप जवान मधुप कुमार की मौत के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हैं. ताकि घटना को अंजाम देने वालों की पहचान हो सके.वही मृतक के भाई दिलीप कुमार सिंह ने साजिश के तहत हत्या का भी आरोप लगाया हैं. बताया जाता है कि सराय पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त करते हाइवे पहुंची. जहां एसआई महेश कुमार पुलिस दल के साथ डयूटी पर थे. जिनके साथ तकरीबन चार जवान भी शामिल थे.गस्ती टीम ने एक संदिग्ध वाहन को देखा पुलिस शक हुआ कि वाहन में शराब हैं.जिसके बाद गस्ती टीम वाहन का पीछा करने लगी.पीछा करने के दौरान वाहन चालक वाहन लेकर भागने लगा.जिसके बाद पुलिस दो किलो मीटर वाहन का पीछा करते छोटपुर पहुंची. जहां छोटपुर गांव के तीन मुहानी के समीप वाहन अचानक लापता हो गई. पुलिस के तीन मुहानी पर पहुंचकर वाहन को ढूंढ रही थी. इसी बीच गश्ती वाहन से सैप जवान नीचे उतरा और फरार वाहन को देख रहा था तब तक तस्करों ने जवान को ही रौंद दिया. जहां उसकी मौत हो गई. इधर मौत के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. इधर इस घटना के बाद सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजू कुमार, नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. मृतक ने समादेष्टा से भी की थी शिकायत मृतक का भाई दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मेरा भाई जब सराय थाना में तैनात हुआ तब उसे किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई थी. वह रात में सोने के लिए बहुत ही परेशान रहता था .जहां सुविधा के लिए उसने अपने समादेष्टा से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद समादेष्टा ने सीवान एसपी से शिकायत कर उसे सुविधा देने की बात कही थी. इसके बाद वह घर चला गया और 24 नवंबर को घर से वापस आया. सैप जवान की नहीं हुयी थी शादी मृतक का भाई दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मेरा भाई मधुप कुमार हमेशा कहता था कि मैं बारूद के ढेर पर काम करता हूं. पुलिस वाले के साथ कब क्या हो जाएगा यह कोई नहीं जानता है. पुलिस वाले हमेशा अपनी जान पर खेल कर अपनी ड्यूटी निभाते हैं. मैं किसी का जिंदगी क्यों बर्बाद करूं कब मेरे साथ क्या हो जाएगा. यही कहकर वह अपने शादी से इनकार कर जाता था. 15 मार्च को भी अज्ञात वाहन ने रौंदा था दो जवानों को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालपुर और भंटा पोखर गांव के बीच 15 मार्च 2024 की सुबह छापेमारी करने जा रहे बाइक सवार दो जवानों को पिकअप ने रौद दिया था.जिसमे दोनो जवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे .घायलों में चकरा गांव निवासी विपेंद्र यादव और पचरुखी थाना क्षेत्र के नैनपुरा गांव निवासी सुजीत कुमार शामिल थे. दोनो जवान एक वाहन में शराब की खेप आने की सूचना पर छापेमारी करने के लिए जा रहे थे.तभी गोपलापुर और भंटापोखर गांव के समीप अज्ञात पिकअप ने रौंद दिया था. जिसमे दो होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel