प्रतिनिधि,सीवान. शहर के कमोबेश सभी मार्गों पर कचरे का पहाड़ सा नजारा देखने को मिल रहा है.हर दिन मुहल्लों के सड़कों व लोगों के घरों से कुड़ा एकत्रित कर सफाईकर्मी आसपास के मुख्य मार्गों पर गिरा देते हैं.सोमवार को लगातार छठे दिन भी कचरा गिराने का यह सिलसिला जारी रहा. यह हालात नगर परिषद के कचरा डंप करने को लेकर कोई चिह्नित स्थान न होने के चलते उत्पन्न हुआ है.पूर्व में शहर के बाहरी हिस्सों में जहां कचरा गिराया जाता था,वहां के आसपास के लोगों के विरोध के चलते अब यह कार्य नहीं हो पा रहा है.इस बीच छह दिनों में कोई वैकल्पिक इंतजाम न होने से परेशानी बढ़ती जा रही है. अधिकांश मुख्य मार्गों पर मोहल्ले के कचरा जमा छो दिन भी शहर के सड़कों पर जमा कचरे का उठाव नहीं होने से अब साफ लगने लगा है कि सीवान शहर कचरा के ढेर पर है. कचरा का उठाव नहीं होने के कारण प्रशासन के खिलाफ लोगों में नाराजगी बढ़ने लगी है. लोगों को 15 वार्डों में कचरा से होकर ही गुजरना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी अस्पताल रोड और बड़हरिया स्टैंड के समीप में मरीजों व उनके परिजनों को छह दिनों से हो रही है. उसके बाद भी आज तक नगर परिषद प्रशासन ने शहर का कचरा डंप करने के लिये जमीन की तलाश नहीं कर सकी. सड़क पर कचरा डंप होने के कारण फुटपाथी दुकानदारों व स्थायी दुकानदारों को भी काफी परेशानियां हो रही है. उनके दुकान के सामने ही मुहल्ले से निकलने वाले कूड़ा कचरा को मजदूर लाकर गिरा दे रहे है. इससे निकलने वाले दुर्गंध से ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे है. शहर के बड़हरिया बस स्टैंड, सदर अस्पताल के सामने, नया बाजार, स्टेशन रोड, बबुनिया रोड सहित अन्य स्थानों पर सड़क के बीचों बीच कूड़ा का अंबार लगा हुआ है. बीमारी फैलने की आशंका प्रबल सड़क पर जमा व सड़क पर पसरे कचरे के ढेर से अब बदबू उठने लगी है. ऐसे में शहरी इलाके में बीमारी फैलने की आशंका भी बढ़ने लगी है. चिकित्सकों की मानें तो कचरे से मच्छर जनित बीमारियों के साथ ही संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ जाती है. वर्ष 2017 में अंगौता में हुई थी जमीन की खरीद, नहीं मिला कब्जा बताया जाता है कि वर्ष 2017 में 3.97 करोड़ रुपये से कूड़ा निस्तारण के लिए नौतन के अंगौता में जमीन खरीदी गयी थी. लेकिन जमीन खरीदने के बाद से अब तक नगर परिषद का जमीन पर कब्जा नहीं हो सका है. इसके कारण ही कूड़ा गिराने में समस्या उत्पन्न हो रही है.कई बार नगर परिषद के कर्मी कूड़ा गिराने के लिये अंगौता गये लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण कूड़ा नहीं गिर सका. अब नगर परिषद भी जमीन पर कब्जा करने के लिये कोई सार्थक पहल नहीं कर रहा है. क्या कहती है् सभापति शहर के सड़कों पर कूड़ा जमा होने की सूचना मिली है़ अब नये कार्यपालक पदाधिकारी के आने के बाद ही समस्या समाधान हो सकेंगा. शुरुआत में मुझे नगर परिषद के अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई जानकारी इसके संबंध में नहीं दी गयी थी़ शहर के लोगों से मुझे जानकारी हुई है कि कूड़ा का उठाव नहीं हो रहा है. सेंपी देवी, सभापति नगर परिषद सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है