प्रतिनिधि,सीवान. जिले के अलग-अलग जगहों पर रविवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए. सभी घायलों का स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर में हुई है. जहां ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए. घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के सरसर निवासी विजय यादव, विपिन कुमार व संजय साह के रूप में हुई है. तीनों बाइक पर सवार होकर शहर आ रहे थे. तभी तेज रफ्तार एक ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. वहीं दूसरी घटना गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लद्धी की है. जहां दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान पचरूखी निवासी वीरू भारती, शशांक सिंह व भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हिलसर निवासी राजकिशोर व रंजीत कुमार के रूप में हुई है. आपसी विवाद में मारपीट प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के रूकुंदीपुर मठिया गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गई. जिस मामले में बबलू कुमार गिरि ने थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. उसने कहा है कि मैं अपने व्यवसाय के लिए ऑटो लेकर जा रहा था. इस बीच हमारे गांव के मनन गिरि का लड़का सुमित कुमार ने ऑटो घेर लिया. जब मैं जाने लगा तो उसने गाड़ी का लाइट फोड़ दिया. पूछने पर मारपीट भी किया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

