22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में उपस्थित रहेंगे वरीय प्रभारी पदाधिकारी

समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी के अलावा जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे.

सीवान. समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी के अलावा जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे. डा. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई. बताया गया कि जिला के सभी महादलित बस्तियों में डा. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ महादलित टोला के निवासियों को दिया जा रहा है. सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को लगाए जाने वाले कैंप में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि विकास शिविर में सरकार के सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए तथा विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को दिलाया जाए. शिविर के आयोजन के पूर्व में सभी विभागों के कार्यालय प्रधान अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के आच्छादन हेतु आफलाइन / आनलाइन आवेदन प्राप्त कर उनका नियमानुसार निष्पादन शिविर से पूर्व कर लें. वहीं छूटे हुए लाभुक से शिविर में आवेदन प्राप्त करें तथा यथा संभव मामलों का आन स्पाट निष्पादन करें. डीएम ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में आधारभूत संरचना के विकास सहित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को नियमानुसार सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करना सरकार की प्राथमिकता रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel