प्रतिनिधि, सीवान. 2025 तक देश से टीबी बीमारी के उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये गए कार्यक्रम टीबी मुक्त पंचायत ””””पहल”””” के तहत सूबे में इस वर्ष सबसे अधिक सीवान जिले में 93 पंचायत टीबी मुक्त हुए हैं. सीवान के बाद बक्सर में 54 एवं गोपालगंज में 38 पंचायत टीबी मुक्त हुए हैं. 2024 में भी सूबे में सबसे अधिक सीवान जिले 11 पंचायत टीबी मुक्त हुए थे. 2024 में टीबी मुक्त होने वाले 11 पंचायत भी इस साल सिल्वर मेडल के लिए अपना स्टेटस बनाये हुए हैं. जिले के 18 प्रखंडों के 93 पंचायतों ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी के यहां टीबी मुक्त पंचायत होने का दावा किया था. इन पंचायतों का दावा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय किए गए टीबी मुक्त पंचायत के छह संकेतकों उनके द्वारा पूरा किया जा रहा है. सिविल सर्जन, जिला संचारी रोग पदाधिकारी एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर टीबी मुक्त होने का दावा करने वाले सभी 93 पंचायतों के छह संकेतकों की जांच करने के लिए सत्यापन टीम का गठन किया गया. टीबी मुक्त होने का दावा करने वाले जिले के 18 प्रखंडों के 93 पंचायतों की सत्यापन टीम द्वारा जांच करने के पश्चात पाया गया कि टीबी मुक्त पंचायत होने के सभी 6 संकेतकों को इन पंचायत द्वारा पूरा किया जा रहा है. इन पंचायतों ने के छह मानदंडों को किया पूरा जिले के आंदर प्रखंड के पतार एवं अर्कपुर, बड़हरिया प्रखंड के भामोपाली, हरदोबड़ा, रामपुर,नवलपुर, कोईरीगवां एवं सदरपुर, बसंतपुर प्रखंड के सूर्यपुरा, कुमकुमपुर, कन्हौली, मोलनापुर एवं सरेया श्रीकांत ने सभी मापदंडों को पूरा किया. इसी तरह भगवानपुर हाट प्रखंड के मिर्जुमला, बंसोंही, महमदा, गोपालपुर एवं शंकरपुर, दरौली प्रखंड के डुमरहर, सरना, सरहरवा, बलहूं, भिटौली एवं कशिला पंचबेनिया, दरौंदा प्रखंड के शेरही, कोथूआ सारंगपुर, रूकुंडीपुर एवं मड़सरा, गुठनी प्रखंड के बेलौर, बिसवार, पड़री एवं सोहगरा ने भी पूरा किया. गोरेयाकोठी प्रखंड के हरिहरपुर कला, हेतिमपुर, महमदपुर, मुस्तफाबाद, सानी बसंतपुर एवं सतवार, हसनपुरा प्रखंड के लहेजी एवं पकड़ी, लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बसौली, लखनौरा, बलडीहा एवं भोपतपुर, महाराजगंज प्रखंड के पटेढ़ा, देवरिया, हजपुरवा, रिसौरा, तक्कीपुर एवं जिगरहवां, मैरवा प्रखंड के बड़का मांझा, कबीरपुर, सेवतापुर, मुड़ीयारी, सेमरा एवं इंग्लिश,नौतन प्रखंड के खालवा, नरकटिया, अगौता ने भी निर्घारित मापदंडों को पूरा किया. पचरुखी प्रखंड के मखनूपुर, सुपौली, सहलौर, भरतपुरा, पपौर एवं हरदिया, रघुनाथपुर प्रखंड के करसर, संठी, टारी, फुलवरिया एवं कुशहरा, सिसवन प्रखंड के रामगढ़, नयागांव, रामपुर, बघौना, ग्यासपुर एवं घूरघाट, जीरादेई प्रखंड के मझवलिया, भरौली, सकरा, तितरा एवं अकोलही, सदर प्रखंड के मकारियार, भंटापोखर,पचलखी, चनौर, रामापाली, महुआरी, कर्णपूरा एवं बलेथा पंचायत पंचायत टीबी मुक्त पंचायत होने के 6 मानदंडों को पूरा किया जा रहा है. बोले जिम्मेदार- स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बेहतर कार्य किये जाने के कारण जिले के 93 पंचायत टीबी मुक्त हुए हैं. जिलाधिकारी टीबी दिवस पर सीवान में उपस्थित नहीं रहेंगे. इसलिए इस माह के अंत तक कार्यक्रम का आयोजन कर टीबी मुक्त पंचायतों को पुरस्कृत किया जायेगा. डॉ श्रीनिवास प्रसाद, सिविल सर्जन, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है