9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक में स्कॉर्पियो ने मारी ठोकर, चार घायल

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के समीप खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने मंगलवार की रात्रि ठोकर मार दिया. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी मोहित कुमार,मुन्ना साह, आदित्य कुमार और मुन्नी देवी शामिल हैं.

प्रतिनिधि, सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के समीप खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने मंगलवार की रात्रि ठोकर मार दिया. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी मोहित कुमार,मुन्ना साह, आदित्य कुमार और मुन्नी देवी शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुन्ना साह अपने परिवार के लोगों को लेकर यूपी के किसी तीर्थ स्थान पर गए हुए थे. जहां वे लोग मंगलवार की देर रात्रि लौट रहे थे. अभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के समीप ही पहुंचे थे तब तक सड़क किनारे खड़ी ट्रक में स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी. जहां स्कॉर्पियो के ऊपर खर्च उड़ गए और सवार सभी लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जोर थी की टक्कर की आवाज सुनकर गांव के लोग एकत्रित हुए और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel