22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल बस ने बाइक में मारी ठोकर , दो युवक घायल

मैरवा सीवान मुख्य मार्ग के मछरिया मोड़ के समीप शनिवार की संध्या में तेज रफ्तार में जा रही एक स्कुल बस ने अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार में टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया

प्रतिनिधि,मैरवा. मैरवा सीवान मुख्य मार्ग के मछरिया मोड़ के समीप शनिवार की संध्या में तेज रफ्तार में जा रही एक स्कुल बस ने अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार में टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बाइक और स्कूल गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है. गिरफ्तार चालक दरौली के बेलाव गांव के रामबाबू बताया जाता है.वही घायल तितरा बंगरा के दिव्यांशु और दीपांशु सिंह है. दोनों घायलों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया की पुलिस चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. घायलों को इलाज के लिए सीवान भेज दिया गया है.हादसे के दौरान बस में कोई स्कूली बच्चे नहीं सवार थे. पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल बड़हरिया.पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में छापेमारी कर तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया.विदित हो कि शुक्रवार की रात में पुलिस बल के साथ एसआइ मेघनाथ चौधरी ने थाना क्षेत्र के भामोपाली गांव में छापेमारी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया.वहीं उन्होंने थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में छापेमारी कर दो भाइयों राम अयोध्या मांझी व दूधनाथ मांझी को बतौर वारंटी गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने तीनों वारंटियों को शनिवार को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel