प्रतिनिधि,सीवान.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष समारोह के तहत महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में सोमवार को भव्य सप्तशक्ति संगम सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. मातृशक्ति के सम्मान और सशक्तिकरण को समर्पित इस आयोजन में तीन प्रतिष्ठित महिला विभूतियां एक साथ सीवान पहुंचकर महिला प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन करेंगी. इस संबंध में जानकारी विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुमार विजय रंजन ने दी.प्राचार्य ने बताया कि सम्मेलन में देश की प्रख्यात शिक्षाविद् एवं मनोवैज्ञानिक डॉ. मधुश्री संजीव साव, राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त प्रसिद्ध महिला किसान चाची राजकुमारी देवी, तथा सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन एवं शिक्षाविद् डॉ. पूजा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी.कार्यक्रम में सारण प्रमंडल क्षेत्र की लगभग पांच सौ प्रतिनिधि महिलाएं भाग लेंगी. तीनों विशिष्ट अतिथि स्वदेशी, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता जैसे पंच-परिवर्तन विषयों पर मार्गदर्शन देंगी.इनके विचार-विमर्श से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने, मातृशक्ति को नेतृत्व देने और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण संदेश प्रसारित होगा.डॉ. रंजन ने बताया कि सम्मेलन का शुभारंभ सोमवार दोपहर 12 बजे विद्यालय के सभागार में होगा. आयोजन को लेकर विद्यालय परिसर में व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

