27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : 7585 विशिष्ट शिक्षकों का होगा वेतन निर्धारण, मिलेगा पे प्रोटेक्शन का लाभ

नियोजित से विशिष्ट बने 7585 शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ मिलेगा. उनके वेतन का निर्धारण जल्द ही होगा. क्योंकि, विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण के लिए डीपीओ अवधेश कुमार ने सभी बीइओ को आदेश दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सीवान. नियोजित से विशिष्ट बने 7585 शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ मिलेगा. उनके वेतन का निर्धारण जल्द ही होगा. क्योंकि, विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण के लिए डीपीओ अवधेश कुमार ने सभी बीइओ को आदेश दिया है. डीपीओ ने निर्देश में कहा है कि विशिष्ट शिक्षक एवं हेडमास्टर संशोधित वेतन निर्धारण प्रपत्र में विवरणी को सही-सही अंकित करते हुए आवश्यक वांछित अभिलेख व सेवा पुस्तिका के साथ वेतन निर्धारण प्रपत्र बीइओ कार्यालय में 14 अप्रैल तक तक समर्पित करे दें. वहीं, बीइओ विद्यालय द्वारा समर्पित अभिलेखों की जांच बारीकी से करेंगे. जांच के बाद वेतन निर्धारण प्रपत्र पर हस्ताक्षर करते हुए उसे स्थापना शाखा में समर्पित करेंगे. इस कार्य के लिए 14 से 21 अप्रैल तक की तिथि निर्धारित की गयी है. वेतन निर्धारण प्रपत्र तीन प्रति में तैयार किये जायेंगे जिसकी एक प्रति सेवापुस्तिका के साथ विद्यालय में संधारित की जायेगी. एक प्रति बीइओ कार्यालय में संधारित की जायेगी. एक प्रति स्थापना शाखा में संधारित की जायेगी, जिससे वेतन निर्धारण के साथ-साथ सभी शिक्षकों का एचआरएमएस पर वेतन सेट किया जा सके.

सेवापुस्तिका में करनी होगी वेतन संरक्षण की इंट्री

विशिष्ट शिक्षकों की सेवापुस्तिका का संधारण किया जायेगा. सेवा पुस्तिका में शिक्षकों की वेतन निर्धारण व संरक्षण की इंट्री की जायेगी. डीपीओ ने आदेश में कहा कि पूर्व में स्थानीय निकाय से नियुक्त नियोजित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका है, उसमें ही विशिष्ट शिक्षकों की विवरणी अंकित की जायेगी. वेतन निर्धारण के बाद सेवा पुस्तिका एवं वेतन निर्धारण प्रपत्र की अभिरक्षा की जायेगी. किसी भी परिस्थिति में सेवापुस्तिका शिक्षक के पास नहीं रखी जायेगी.

वर्ष में एक वेतनवृद्धि का मिलेगा लाभ

डीपीओ ने डीइओ को दिये गये निर्देश में कहा है कि विशिष्ट शिक्षकों को पूरे वर्ष में एक वेतनवृद्धि का लाभ मिलेगा. क्योंकि, वित्त विभाग के द्वारा नियमित कर्मियों को पूरे वर्ष में एक ही वेतनवृद्धि का प्रावधान है. दो जनवरी से एक जुलाई के बीच योगदान किये नियमित कर्मियों की वेतनवृद्धि की तिथि एक जनवरी होती है, जबकि दो जुलाई से एक जनवरी के बीच योगदान करने वाले कर्मियों की वेतनवृद्धि एक जुलाई को होती है. इसलिए वेतन निर्धारण के क्रम में शिक्षक, प्रधानाध्यापक व बीइओ इस पर विशेष ध्यान रखेंगे, जिससे एक ही वर्ष में किसी भी शिक्षक को नियोजित या विशिष्ट के रूप में एक से अधिक वेतनवृद्धि का लाभ नहीं मिले. इसका पालन नहीं करने वाले शिक्षक, प्रधानाध्यापक व बीइओ पर कार्रवाई की जायेगी.

विशिष्ट शिक्षकों का तैयार होगा मास्टर डाटा

विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतान प्रत्येक माह निगेटिव लिस्ट के आधार पर ही किया जायेगा. इसके लिए इन शिक्षकों का मास्टर डाटा तैयार की जायेगा. मास्टर डाटा व निगेटिव लिस्ट के आधार पर ही इन शिक्षकों को वेतन भुगतान होगा. बीइओ वेतन निर्धारण के बाद मास्टर डाटा स्थापना कार्यालय को भेजेंगे. इसके बाद प्रतिमाह सिर्फ निगेटिव लिस्ट भेजेंगे, जो मास्टर डाटा के आधार पर तैयार किया जायेगा. निगेटिव लिस्ट में मास्टर सूची का क्रमांक एवं प्राण नंबर अंकित करना होगा, जिससे किसी भी तरह का अनियमित भुगतान नहीं हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel