प्रतिनिधि,सीवान. नगर परिषद के पास अपना डंपिंग यार्ड नहीं रहने के कारण मुहल्ले से निकलने वाला कचरा तीन दिनों से सड़क पर पड़ा हुआ है.इसके कारण राहगीरों की परेशानी बढ गई है. प्रतिदिन मोहल्ला में झाड़ू लग रहा है और वहां से सफाई मजदूर कचरा लाकर सड़क पर ही गिरा दे रहे हैं. वहां से कूड़ा कचरा को यार्ड तक ले जाने के लिए जमीन की व्यवस्था नहीं होने कारण यह परेशानी बढ़ गई है. शहर के 15 वार्ड की सफाई व्यवस्था नगर परिषद के जिम्मे में है. जहां से कूड़ा- कचरा का उठाव बाधित हो गया है.डंपिग यार्ड के नहीं होने से सड़क किनारे फेंका जा रहा कचरा से उठने वाली बदबू से आमजन परेशान है. इसके बाद भी नगर परिषद के अधिकारियों की नजर इस समस्या पर नहीं जा रही है. कूड़ा का उठाव नहीं होने के कारण सड़क पर जाम की समस्या भी बन जा रही है. अस्पताल रोड में दिन भर लोगों को जाम की समस्या से जुझना पड़ रहा है. कचरा के निस्तारण की बेहतर व्यवस्था नहीं होना शहर की स्वच्छता पर भारी पड़ रहा है. प्रभात खबर टीम ने जब इसका जायजा लिया तो कमोबेश प्रमुख चौराहों पर कचरा को ढेर देखने को मिला. डंपिंग यार्ड की जमीन पर नगर परिषद का नहीं है कब्जा वर्ष 2017 में कूडा कचरा गिराने के लिए नगर परिषद में जमीन खरीदा भी था. लेकिन उस पर आज तक कब्जा तक नहीं हुआ. बीच-बीच में किराये पर जमीन लेकर कचरा गिराया जाता है. इधर तीन दिन पहले जमीन मालिक के द्वारा कूड़ा गिराने से मना कर दिया गया है. इसके बाद से ही कूड़ा कचरा गिराने का कार्य बाधित हो गया है. इधर सड़क पर जमा कूडा कचरा में भोजन की तलाश करते हुए आवारा पशु भी पहुंच जा रहा है. आवारा पशुओं के द्वारा कूडा कचरा को पूरे सड़क पर फैला दिया जा रहा है. इसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कते हो रही है. यह समस्या सदर अस्पताल, फतेहपुर बाईपास मोड, बड़हरिया बस स्टैंड, फतेहपुर दुर्गा मंदिर मोड, नया बाजार सहित अन्य स्थान पर बनी है. सड़क किनारे कचरा फैलने से निकलने वाले दुर्गध से आसपास के घरों के लोग भी परेशान है. लोगों का शिकायत है कि अब हम लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. इस अव्यवस्था को लेकर मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित सभी वार्ड पार्षदों पर भी उंगलियां उठ रही है. आधी सड़क पर कचरा जमा है. कचरे की वजह से सड़क संकीर्ण हो गयी है, जिससे चालकों को वाहन चलाने में परेशानी हो रही है. क्या कहते हैं अधिकारी तीन दिनों से समस्या बनी हुई है. नगर परिषद के पास अपना पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण कूडा नहीं गिर पा रहा है. जमीन के तलाश में हम लोग लगे हुए हैं. जमीन चिन्हित होते ही कूड़ा गिराने का कार्य शुरू हो जायेगा. बालेश्वर राय,सिटी मैनेजर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है