10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में मुखिया के भाई की गयी जान

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग के सहबाचक तिमुहानी पर सीवान से अपनी बाइक से घर जा रहे युवक की मौत सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे दुर्घटना में घटनास्थल पर ही हो गयी.बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के नरहरपुर के राजेंद्र पासवान का 30 वर्षीय पुत्र व डीलर परशुराम पासवान सोमवार की रात में अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था,तभी किसी अज्ञात वाहन से टकराने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. उसकी मौत का कारण अत्यधिक रक्तस्राव बताया जाता है.

संवाददाता ,बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग के सहबाचक तिमुहानी पर सीवान से अपनी बाइक से घर जा रहे युवक की मौत सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे दुर्घटना में घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के नरहरपुर के राजेंद्र पासवान का 30 वर्षीय पुत्र व डीलर परशुराम पासवान सोमवार की रात में अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था,तभी किसी अज्ञात वाहन से टकराने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. उसकी मौत का कारण अत्यधिक रक्तस्राव बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा, एएसआइ मोहनलाल पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये.उसके बाद उसके परिजन भी घटनास्थल पर रोने लगे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक का शव अपने कब्जे ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीवान भेज दिया. लेकिन कुछ लोग वहां गोली लगने से मौत होने की बात कहकर हंगामा करने लगे. लेकिन थानाध्यक्ष रुपेश वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह, रिंकू तिवारी, वीरेश सिंह,मुखिया पति संजय कुमार आदि ने समझा-बुझाकर मामला शांत किया. तब जाकर शव का पोस्टमार्टम हो सका. इधर मंगलवार को उसका शव उसके नरहरपुर स्थित घर पहुंचते ही परिजनों की चीख-चीत्कार से कोहराम मच गया. मां मुन्नी देवी बेसुध हो गयी.वहीं उसकी मुखिया बहन बेबी देवी,भाई शैलेश पासवान व मिथिलेश पासवान सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परशुराम पासवान अपने तीन भाइयों में बीच में था. अभी शादी नहीं हुई थी. वह अपनी मुखिया बहन बेबी देवी का भी कार्य देखता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel