संवाददाता, सीवान . शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट लाइट, सड़कों व नालियों के निर्माण को लेकर 11 कार्ययोजनाओं की स्वीकृति के साथ ही टेंडर भी जारी हो गया है. इन कार्यों के निर्माण पर 15 करोड़ 22 लाख 3 हजार रूपये खर्च होंगे. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत ये कार्य बुडको द्वारा कराये जायेंगे. इन सभी कार्य को अगले नौ माह में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. नगर परिषद सीवान क्षेत्र में 6.62 करोड़ से अधिक खर्च होंगे.मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत मुख्य सड़कों पर स्ट्रीट लगाये जायेंगे जिस पर 1 करोड़ 34 लाख 65 हजार 349 रूपये खर्च किये जायेंगे.इसके अलावा दारोगा राय कॉलेज से श्रीनगर तक सड़क के उत्तर तरफ नाला निर्माण पर 1 करोड़ 16 लाख 74 हजार 304 रुपये खर्च होने का अनुमान है. बेनसार में डीह बाबा के स्थान से नंदलाल प्रसाद के घर तक सड़क व नाला निर्माण पर 1 करोड़ 25 लाख 8 हजार 912 रूपये खर्च किये जायेंगे. रेलवे लाइन के उत्तर चाप ढाला से मजहरूल हक कॉलोनी तक नाला निर्माण पर 1 करोड़ 61 लाख 30 हजार 897 रूपये व चकिया में पेट्रोल पंप से पश्चिम अमानत नगर से नई बस्ती महादेवा तक सड़क व नाला के निर्माण पर 1 करोड़ 24 लाख 81 हजार 934 रूपये व्यय होंगे. आंदर में 1.59 करोड़ होगे खर्च नगर पंचायत आंदर में चिरैया मोड़ से लेकर खाड तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य पर 1 करोड़ 59 लाख 38 हजार 396 रुपये खर्च किये जायेंगे.उधर महराजगंज में वार्ड नंबर 1 में तरवारा मोड़ तीन मुहानी से रामेश्वरधाम पोईन तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य 1 करोड़ 65 लाख 58 हजार 703 रुपये व गोपालपुर में ईदगाह मोड़ से दलित बस्ती तक आरसीसी नाला निर्माण व पीसीसी सड़क निर्माण पर 1 करोड़ 11लाख 70 हजार 512 रुपये खर्च किये जायेंगे. नगर पंचायत बड़हरिया में वार्ड संख्या आठ में थाना मोड़ से लेकर वार्ड छह की पुरानी बाजार मस्जिद के तीन मुहानी तक आरसीसी नाला का निर्माण कराया जायेगा. जिस पर 1 करोड़ 29 लाख 24 हजार 164 रुपये खर्च किये जायेंगे.इसके अलावा वार्ड 9 में आरसीसी नाला का निर्माण पर 98 लाख 56 हजार 460 रुपये खर्च किये जायेंगे.हसनपुरा नगर पंचायत में वार्ड 5 व 16 में बाई 5 व 16 में एसएच 89 से लेकर सरैया पुल के आगे तक पीसीसी सड़क निर्माण 1 करोड़ 94 लाख 93 हजार 956 रुपये खर्च होंगे. इस संबंध में नगर परिषद सीवान के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभुति श्रीवास्तव ने कहा कि नगर क्षेत्र में भी पांच परियोजनाओं की स्वीकृति मिली है. जिसमें स्ट्रीट लाइट व सड़क नाला निर्माण शामिल है. जिसका टेंडर जारी हो गया है. जल्द इस पर निर्माण शुरू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

