प्रतिनिधि, बसंतपुर . रविवार को रामनवमी पर रामजानकी मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा में रामभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. लोग मुख्यालय के रामजानकी मंदिर परिसर पहुंचे बसंतपुर गांव, जलेबिया समिति, कोड़र, बनसोही, मुड़ा, बरवा, विशुनपुरा आदि गांव के रामभक्तों ने भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की. उसके बाद दोपहर में रामजानकी मंदिर से निकली शोभायात्रा में शामिल कई झांकीयों ने सबका मन मोह लिया. शोभायात्रा रामजानकी मंदिर से निकल कर मस्जिद मोड, थाना रोड, सब्जी मंडी, गांधी आश्रम, ब्लॉक गेट, शांति मोड़, सिपाह, सिपाह ढाला, निबंधन कार्यालय, पोस्ट ऑफिस रोड, पुरानी बाजार होते हुए रामजानकी मंदिर पहुंची.स्थानीय लोगों ने रामभक्तों के लिए जगह-जगह शीतल जल व शरबत की व्यवस्था कर रखी थी. उधर शोभायात्रा के दौरान पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, सीओ अजमत अली अंसारी, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, के अलावे कई पुलिस बल मस्जिद मोड पर शांति व्यवस्था को ले कर डटे रहे. महाराजगंज के एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन भी पुरे थानाक्षेत्र का भ्रमण करते दिखे. जुलूस में शामिल थे हजारों लोग प्रतिनिधि, दरौंदा. श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में रविवार को दरौंदा में शोभा यात्रा निकाली गयी. विभिन्न गांवों के लोगों ने शोभा यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया. जिसे श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति के युवक मंडल के सहयोग से निकाला गया था. जुलूस श्री हनुमान मंदिर मेन रोड के परिसर में शोभा मूर्ति पूजन समारोह के साथ शुरू हुआ. मौके पर समिति के सदस्य जिला पार्षद धर्मेंद्र कुमार यादव उर्फ छुन्नी बाबू, राजा कुमार, अभिषेक चौरसिया, श्याम कुमार, संतोष भारती, प्रकाश साह, रवींद्र कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

