सीवान. वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा ने शनिवार को शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर स्मृति पार्क से प्रतिवाद मार्च निकाला .मार्च पटेल चौक, जेपी चौक दरबार रोड़, अस्पताल मोड़ होते हुए बबुनिया मोड़ पहुंचा. इसके बाद पुन: जेपी चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक बाबा साहब के संविधान पर हमला है. जिला सचिव जयशंकर पंडित ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बिल के सहारे कई निशाना लगा रही है. एक तो उसके पास चुनाव के लिए काई एजेंडा नहीं है. वहीं अपने उसी पुराने नफरत के एजेंडा के ध्रुवीकरण के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं. संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष सनाउल्लाह खान व नेमातुल्ह खान ने संयुक्त रुप से कहा कि भाजपा इस बिल को बिल्कुल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लेकर आई है. कहा कि यह काफी चिंताजनक बात है कि इस विधेयक को बिना किसी लोकतांत्रिक विमर्श, जनसुनवाई या संबंधित पक्षों यथा वक्फ परिषद, राज्य वक्फ बोर्ड, मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों से सलाह-मशविरा के ही पेश किया गया है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने इस विधेयक को पास करवाने के लिए जदयू जैसे सहयोगियों का सहारा लिया है.यह राजनीतिक अवसरवाद बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी और इसका जवाब सड़क से लेकर सदन तक दिया जायेगा. प्रतिवाद मार्च में प्रिंस पासवान, धर्मेंद्र कुमार, सतेंद्र यादव, अनीश , सुनील, सोनू, बबलू, अजमत अली, हिब्ले इमाम, हैदर इमाम, गुफरान, चांद, कुरैश खान, महमूद, फहीम सहित अन्य सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

