13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी पर आज निकलेगी शोभायात्रा

भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर रविवार को मुख्यालय सहित प्रखंडों में शोभायात्रा निकाली जायेगी. सीवान शहर में गांधी मैदान से भव्य शोभायात्रा निकलेगी. रामनवमी को लेकर शोभायात्रा से जुड़े श्रीराम जन्मोत्सव समिति के सदस्यों और राम भक्तों ने शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया.

प्रतिनिधि, सीवान. भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर रविवार को मुख्यालय सहित प्रखंडों में शोभायात्रा निकाली जायेगी. सीवान शहर में गांधी मैदान से भव्य शोभायात्रा निकलेगी. रामनवमी को लेकर शोभायात्रा से जुड़े श्रीराम जन्मोत्सव समिति के सदस्यों और राम भक्तों ने शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया. सड़क से लेकर बाजार भगवा, भगवान राम और बजरंग बली के पताका से पट चुका है. पुरा शहर राममय हो गया है. शोभायात्रा शहर के गांधी मैदान से शुरू होकर जेपी चौक, नया बाजार, बबुनिया मोड़ के रास्ते मखदुम सराय मोड़ से पश्चिम तेलहट्टा बाजार में प्रवेश कर गला मंडी होते हुए नया बाजार से पुनः गुजरते हुए थाना रोड में प्रवेश करेगा. जहां से बड़ी मस्जिद के रास्ते शांति वट वृक्ष, मौलेश्वरी चौक के रास्ते कागजी मोहल्ला होते हुए पुनः जेपी चौक होकर गांधी मैदान में शोभायात्रा का समापन होगा. शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व संपन्न कराने को जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता व इंतजाम किये गये हैं. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिए प्रशासन शोभायात्रा पर नजर रखेगी. सीवान सदर अनुमंडल क्षेत्र में 296 स्थानों पर एवं महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में 106 न स्थानों पर पर्याप्त संख्या में अधिकारियों को लगाया गया है. चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस : रामनवमी को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को ले जिला प्रशासन ने भी पुख्ता व्यवस्था कर रखी है. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी नीरज कुमार सिंह ने संयुक्त आदेश जारी कर कहा है कि सुरक्षा में एसएसबी और बीएसएफ के जवानों की तैनाती की गयी है. डीएम और एसपी ने लोगों से आपसी सौहार्द के साथ रामनवमी मनाने की अपील की है. इस दौरान बीडीओ , थानाध्यक्ष व सीओ को क्षेत्र में गश्त लगाने और पैनी नजर रखने की जिम्मेदारी दी गयी है. लाल-पीला व भगवा रंग के पताकों से पटा शहर : रामनवमी को लेकर एक दिन पूर्व ही शहर लाल-पीला व भगवा रंग के पताकों से पट गया है. शहर की दुकानों व मकानों पर रंग-बिरंगे पताके व झंडे लगाए गये हैं. जिससे पूरे शहर में भक्तिमय वातावरण बन गया है. श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों पर पताके व झंडे लगाये हैं. आज सुबह दस बजे से बिजली की सप्लाई रहेगी बाधित : शहर में रविवार को रामनवमी को लेकर शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. वहीं बिजली कंपनी अलर्ट है. शहर में रविवार को शोभायात्रा को लेकर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. सुबह दस बजे से शोभा यात्रा गांधी मैदान पहुंचने तक बिजली की आपूर्ति शहर में बाधित रहेगी. बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी उपभोक्ताओं से सूचना देकर अपील की गई है. बिजली आपूर्ति बंद के पूर्व सारे जरूरी काम को निबटा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel